साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के मल्हीपुर घाट पर गंगा नदी में शनिवार को स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के दो लाेगों की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान पुलिस विभाग में एसआइ मल्हीपुर वासी हरिनंदन रजक के 15 वर्षीय पुत्र करण राज और रुदल रजक की 35 वर्षीया पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई है. दोनों मृतक आपस में चाची-भतीजे के थे. स्थानीय लोगों ने बताया है कि दोनों का घर मल्हीपुर बांध के निकट है. शनिवार को करण राज अपनी चाची के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान करण को नदी में खाई का पता नहीं था, जिससे वह अचानक असंतुलित होकर गहरे खाई में चला गया और डूबने लगा. भतीजा को डूबते देख चाची उसे बचाने आगे बढ़ी और वह भी करण के साथ गहरे खाई में चली गई और दोनों चाची भतीजा नदी में डूब गया. स्नान के लिए घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को एक साथ डूबते देख घबरा गया और बचाने के लिए चिल्लाने लगा. डूबने की खबर सुनकर कई लोग वहां पहुंचे मगर उसे बचा नहीं पाया. इधर ज्यों ही यह मनहुश खबर घर वालों को मिली परिवार में कोहराम मच गया. सभी घर छोड़कर घाट पर पहुंच गये और चीख पुकार शुरू कर दिया. परिजनों के चीख पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मल्हीपुर ओपी की पुलिस और अंचलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये. सीओ के निर्देश पर अंचल के गोताखोर शव की खोजबीन में जुट गयी और काफी खोजबीन के करीब छह घंटे बाद गोताखोरों ने दोनों शव को बरामद करने में सफल हुआ. मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है