16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भारत सरकार के चैंपियंस ऑफ चेंज प्रतियोगिता में बेगूसराय ने मारी बाजी, देश में बना नंबर-1

Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले ने देश के 112 जिलों की शिक्षा रैंकिंग में 71.5 स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Bihar: देश के 112 जिलों में बिहार के बेगूसराय ने टॉप किया है. भारत सरकार के चैंपियंस ऑफ चेंज द्वारा जारी किये गए ताजा रैंकिंग में बेगूसराय ने आकांक्षी जिला के लिए देशभर में चयनित 112 जिलों में शिक्षा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस रैंकिंग में बेगूसराय को 71.5 स्कोर मिला.  स्वास्थ्य और पोषण में  बेगूसराय ने 73.5 स्कोर के साथ 15वां स्थान प्राप्त किया.

टॉप होने पर बेगूसराय को क्या मिलेगा

रैंकिंग में टॉप आने पर भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से 8 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि बेगूसराय को दी जाएगी. इसका उपयोग शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में किया जाएगा. टॉप रैंक प्राप्त करने पर न सिर्फ जिला के अधिकारियों में बल्कि आम लोगों भी खुशी का माहौल है. बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 28 राज्यों में 49 बिंदुओं पर सर्वेक्षण कराया गया था.

जिलाधिकारी ने क्या बताया

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि नीति आयोग द्वारा चयनित प्रत्येक आकांक्षी जिलों की रैंकिंग की जाती है. पिछले 75 दिनों से हम लोग इसकी लगातार समीक्षा की जा रही थी.  सरकार द्वारा भेजी गई टीम  सभी आकांक्षी जिले के सभी पैरामीटर की समीक्षा कर रहे हैं. भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी भी कुछ दिन पहले बेगूसराय में समीक्षा बैठक में आए थे.  समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO), नियोजन पदाधिकारी (PO), सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर मंत्री नितिन नबीन का बड़ा ऐलान, बोले- इस दिन होगी शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें