बेगूसराय. अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें के साथ बिहार की स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने बेगूसराय जिला वासियों से 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान बहुत आवश्यक है. सूबे बिहार में यदि बेगूसराय जिला का मतदान प्रतिशत नंबर एक पर आया तो दोबारा मैथली ठाकुर दो घंटे का कार्यक्रम करेंगी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए, लोगवा देत काहे गाली बता दे बबुआ, मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे आदि गीत से दर्शक दीर्घा में लोगों को खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने 13 मई को सभी जिला वासी अवश्य मतदान करें. उन्होंने स्वीप कोषांग के कर्मियों से कहा कि पिछले दो महीने से किया गया मतदाता जागरूकता का काम मतदान के दिन दिखना चाहिए. अगले पांच-छह दिन वैसे मतदान बूथ जहां मतदाता प्रतिशत कम होता है. ऐसे स्थानों पर लोगों को जागरूक करने का काम करें. उन्होंने कहा कि सूबे बिहार में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत बेगूसराय में होगा इसके लिये हैम प्रयासरत हैं. उन्होंने जिलेवासियों को बिना किसी डर, लोभ, भय के मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान संस्था एक्टिव टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के पक्ष में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. मैथिली ठाकुर ने प्रेक्षागृह में हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी पॉइंट का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने किया. उन्होंने कहा कि अपनी आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने के लिये मतदान करे. मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है. बल्कि इसका उपयोग करते हुए दुसरो को भी प्रेरित करे. उन्होंने मतदाता जागरूकता के तहत बेगूसराय जिले में किये जा रहे कार्यो के बारे बिंदुबार बताया. उन्होंने कहा कि अब तक 50 हजार संकल्प पत्र वितरण किया गया. 600 चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा चुका है. जिले में स्वीप आइकॉन, पीडब्लूडी आइकॉन, यूथ आइकॉन बनाया गया है. जीविका एवं आईसीडीएस की महिला रंगोली, प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, शपथग्रहण किया जा रहा है. हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. जीविका द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन सदर प्रखंड के कंकौल में किया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने जागरूकता नारा लिखे गुब्बारा को उड़ा कर किया. जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना भी की. डीएम ने दीदियों द्वारा बनाये गए रंगोली एवं मेहंदी का भी अवलोकन किया. इसके बाद दीदियों द्वारा निकाले गये प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार, सदर बीपीएम अनुराधा कुमारी, विषयगत प्रबंधक रजनीश कुमार, बृजेन्द्र कुमार, राजीव कुमार वर्मा, राजीव रंजन, संगीता, रूपम, लक्ष्मी, निशा, रामनरेश, अवनीत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है