बरौनी. मंगलवार की सुबह फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 अशोक लिलेंड गैरेज एवं शिवराज होटल के पास सुबह लगभग 08 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान बरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरादोवस नयाटोला निवासी लगभग 22 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई एवं घायल की पहचान उसी पंचायत के लगभग 18 वर्षीय रोहण कुमार के रूप में किया गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह अज्ञात चार चक्का वाहन की चपेट में आने से पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग जबतक घटनास्थल पर पहुंचते घटना को अंजाम देकर अज्ञात चार चक्का वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. वहीं एक युवक का सिर कुचला था और एक युवक गंभीर रूप से घायल को आनन फानन में लेकर स्थानीय लोग बरौनी निजी अस्पताल लाइफ लाइन लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया और घायल रोहण को इलाज के लिए भर्ती किया. जहां घायल की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर एसआई कामेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की सूचना पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण ने पीड़ित के घर पहंचकर ढ़ाढ़स बढ़ाया और इस सड़क दुर्घटना को बहुत दुखद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है