18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर फैले बाढ़ के पानी को पार करने में बाइक सवार युवक डूबा

थाना क्षेत्र के लखमिनियां-मसुदनपुर पथ पर रविवार की शाम चेचियाही ढाब में बने मुरला पुल पर फैले बाढ़ के पानी को पार करने के क्रम में एक बाइक सवार युवक बाइक सहित पुल के नीचे गिरकर डूब गया.

बलिया. थाना क्षेत्र के लखमिनियां-मसुदनपुर पथ पर रविवार की शाम चेचियाही ढाब में बने मुरला पुल पर फैले बाढ़ के पानी को पार करने के क्रम में एक बाइक सवार युवक बाइक सहित पुल के नीचे गिरकर डूब गया. उसकी पहचान भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर दियारा निवासी परमानंद ठाकुर उर्फ पारो ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत ठाकुर के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर बलिया सीओ रवि कुमार व थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक के शव को खोजने का प्रयास जारी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक बेगूसराय के रमजानपुर में दुकान करता था. रविवार की देर शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर की ओर चला. चेचियाही ढाब स्थित मुरला पुल पर फैले बाढ़ के पानी को पार करने के दौरान अंधेरा होने के कारण रास्ता का अंदाजा नहीं रहने से वह नीचे गड्ढे में बाइक सहित गिर गया. उसके पीछे-पीछे आ रहे ग्रामीण युवक नंदकिशोर यादव के द्वारा शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे. तब तक युवक गहरे पाने में लापता हो गया. बाद में पानी में बाइक का पता चल गया, लेकिन सामाचार प्रेषण तक लापता युवक की खोजबीन जारी थी. चेचियाही ढाब में प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दिनों में दियारा के लोगों का डूबना नियति बन गयी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा ना तो चेचियाही ढाब में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकीदार को ही प्रतिनियुक्त किया गया और ना ही ढाब के मुरला पुल पर बैरिकेडिंग की ही व्यवस्था की गयी. जबकि चेचियाही ढाब में मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी शनिवार को ही फैल गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चेचियाही ढाब में सड़क पार करने के दौरान किसी ना किसी व्यक्ति की डूबकर मौत हो जाती है. अगर चेचियाही ढाब के मुरला पुल पर समय रहते बैरिकेडिंग की व्यस्था स्थानीय प्रशासन के द्वारा कर दी गयी होती तो युवक की जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें