9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या कर फेंकने की आशंका

थाना क्षेत्र के मुंगेर पुल की उत्तरी छोर पर सड़क किनारे करीब 30 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के मुंगेर पुल की उत्तरी छोर पर सड़क किनारे करीब 30 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे मुंगेर पुल के उत्तरी छोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में एक महिला का शव होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंचकर शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया परंतु शव की पहचान नहीं हो पाने पर एफएसएल टीम को बुलवाया और फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.स्थानीय लोगों के अनुसार महिला की निर्मम हत्या कर कोई शव को पुल से गंगा नदी में फेंकने जा रहा था लेकिन पुल पर पुलिस गश्ती टीम के होने या अन्य किसी भय की वजह से हत्यारा शव को पुल के उत्तरी छोड़ पर सड़क के पश्चिम दिशा में गड्ढे में ही फेंककर फरार हो गया.जबकि थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार का कहना है कि मुंगेर पुल के निकट गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिला. जिसे स्थानीय लोगों ने पहचान नहीं कर पाया. मृतक के गले में फंदा का निशान और शरीर पर कई जगह चोट का निशान,मुंह और नाक से खून,जीभ कटा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतिका थाना क्षेत्र से बाहर की है. किसी ने महिला की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने की कोशिश किया है. इस मामले की सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है.जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें