छौड़ाही में प्रेमिका के सामने ही प्रेमी की धारदार तरछेविया से गला रेत कर बहुचर्चित हत्या के मामले में छौड़ाही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस चर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपित प्रेमिका के भाई के साथ एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार तरछेविया को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. विदित हो कि विगत 27 अप्रैल को रात के लगभग 12:30 बजे के प्रेमिका के घरवाले प्रेमी के घर में उसकी गर्दन रेत कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद प्रेमी गौतम कुमार रजक के पिता चीनी लाल रजक ने थाने में लिखित बयान दर्ज कराया था, जिसमें मृतक के पिता ने प्रेमिका के भाई बबलू चौधरी, पिता गोपाल चौधरी, माता सुनीता देवी के अलावा नेपाल चौधरी, मेमराज चौधरी, उर्फ कनमा,दुर्गेश चौधरी उर्फ कनछेदिया और रितेश चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया था. उसके बाद से छौड़ाही पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में लगातार प्राप्त इनपुट के आधार छापेमारी कर रही थी. इस बीच पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित साजिशकर्ता बबलू चौधरी और नामजद अभियुक्त रितेश चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपित भाई ने बहन के प्रेमी की हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार कर ली है. थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. बेगूसराय एसपी एवं मंझौल डीएसपी के दिशा निर्देश पर आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में दो नामजद आरोपित थाना क्षेत्र के सावंत गांव निवासी बबलू चौधरी एवं रितेश चौधरी को थाना क्षेत्र के बरदाहा गाछी में से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त तरछेबिया भी बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसकी बहन के साथ गौतम रजक का अवैध संबंध था. इसी बात से खफा होकर उसने बहन के प्रेमी गौतम कुमार को उसके घर में ही घुस कर तरछेबिया से गला काट कर उसने गौतम कुमार रजक की हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है