14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित सीढ़ी घाट का निरीक्षण करने छह नवंबर को सिमरिया पहुंच सकते हैं सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के आगामी छह नवंबर को सिमरिया पहुंचने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गयी है.

बीहट.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के आगामी छह नवंबर को सिमरिया पहुंचने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गयी है. अपुष्ट जानकारी के अनुसार सीएम नवनिर्मित सीढ़ी घाट पर होने वाले छठ पर्व के पूर्व इसका निरीक्षण करेंगे. साथ ही उनके द्वारा कल्पवास मेला क्षेत्र एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने की संभावना है. सीएम के आने की संभावना को देखते हुए बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला,एसपी मनीष, डीडीसी सोमनाथ माथुरने राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र स्थित नवनिर्मित सीढ़ी घाट, कल्पवास मेला क्षेत्र एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उनके साथ डीटीओ राजेश कुमार, सदर एसडीओ राजीव कुमार, सदर डीएसपी-टू भास्कर रंजन, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, ओएसडी किशन कुमार और जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के उपरांत नवनिर्मित धर्मशाला में डीएम ने सभी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी पर तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. जिसमें मुख्यमंत्री आगमन के मार्ग, सीढ़ी घाट पर कैसे और कहां जायेंगे. सहित कल्पवास मेला क्षेत्र,सड़क और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपस में मंत्रणा की गयी. डीएम ने सड़क सहित मुख्यमंत्री के जाने वाले हर मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ओएसडी किशन कुमार ने बताया कि छह नवंबर की सुबह में ही मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा का आगमन होना है जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. साफ सफाई से लेकर अन्य सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पड़ाव, बैनर पोस्टर सहित अन्य कार्य को लेकर मंत्रणा की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समय की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. संभवतः सुबह दस बजे के आसपास आने की संभावना है. जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी बरौनी में उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र आयेंगे. इस अवसर पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सूरज कान्त, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी, रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रताप सिंह, एफसीआइ थाना प्रभारी अंजली कुमारी,घाट संवेदक दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें