20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, चारों तरफ जलजमाव

Begusarai News : जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर निगम क्षेत्र से लेकर नगर परिषद क्षेत्रों में भी जलजमाव से लोग हलकान हो रहे हैं.

बेगूसराय. जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर निगम क्षेत्र से लेकर नगर परिषद क्षेत्रों में भी जलजमाव से लोग हलकान हो रहे हैं. शहर के लोहिया नगर, स्टेशन रोड,तिलक नगर,जेल से पश्चिम चित्रगुप्त नगर पोखरिया, तेलिया पोखर, विश्वनाथ नगर,काॅलेजिएट स्कूल रोड आदि सड़कों पर लगातार वर्षा के कारण जलजमाव हो गया.लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग गंदे जल से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं..नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दशकों पुराना है.इस वर्ष एनएच-31 पर बन रहे फोरलेन के नगर निगम के मुख्य नाला भी की जगहों से क्षतिग्रस्त हो गयी है.इस कारण भी जलनिकास की समस्या थोड़ा बढ़ गया है.जलजमाव से मुक्ति के लिए मास्टर प्लान वाटर स्ट्राॅम का लोग राह देख रहें हैं.महापौर पिंकी देवी के द्वारा वाटर स्ट्राॅम योजना में गति लाने का आग्रह नगर विकास मंत्री से की जा रही है.

लोहियानगर लंबे समय से झेल रही है जलजमाव की समस्या :

शहर में जलजमाव की समस्या बरसात के मौसम में एक आम समस्या है.परंतु शहर के सबसे बड़े कॉलोनी लोहियानगर में रहने वाले लोग स्थाई रुप से लंबे समय से जल जमाव की समस्या से ग्रसित है.जलजमाव की समस्या को लेकर लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय पार्षदों की नगर निगम प्रशासन से स्थाई हल की मांग करते रहें हैं.निगम प्रशासन द्वारा उक्त समस्या का हल चरणवद्ध अभियान चलाकर दूर करने का आश्वासन तो दिया जाता है किंतु स्थिति में बदलाव नहीं होता. संपूर्ण लोहिया नगर तीन भाग जलजमाव से ग्रसित है.पूर्वी क्षेत्र में जलजमाव स्थाई हो गयी है.जिससे समस्या विकराल होती जा रही है.वहीं इन इलाको में मच्छरों का प्रकोप भी बढ गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें