तेघड़ा.
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलबन्ना गाछी में एक पेड़ से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का लटका शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 के पास गौरा एक पंचायत से बरौनी तीन पंचायत की ओर जाने वाली ग्रामीण मुख्य सड़क गौरा पंचायत एवं बरियारपुर सीमांकन क्षेत्र के बेलबन्ना गाछी की बतायी जा रही है. जानकारों के मुताबिक देर रात किसी बदमाश के द्वारा अज्ञात व्यक्ति को जान से मारने के बाद सुनसान जगह घटनास्थल उक्त गाछी में रस्सी से पेड़ में किसी तरह मृतक को लटका दिया और हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश की गयी है. सोमवार की अहले सुबह खेत जाने के क्रम में ग्रामीण ने गाछी में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका अज्ञात व्यक्ति का शव देखा और घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस की दी गयी. वहीं घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शव देखने इकट्ठा हो गयी. लेकिन किसी भी लोगों ने मृतक की पहचान नहीं की. वहीं तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. गौरा पंचायत गाछी का मामला है. एफएसएल टीम के द्वारा भी घटना कि जांच की जा रही है. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक की पहचान के लिए तेघड़ा पुलिस द्वारा सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म का उपयोग किया जा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. वहीं मृतक ब्राउन कलर का जींस पैंट और उजला प्रिंटेड शर्ट पहने हुए था एवं लाल रंग का गमछी चुनरी प्रिंटेड कंधा में लपेटे हुए था. लोगों के मुताबिक मृतक का बायां पैर विकलांग प्रतीत हो रहा था. थानाध्यक्ष ने कहा कि 72 घंटा तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत शवगृह में रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है