11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पार करने के दौरान वृद्ध महिला की मौत

थाना क्षेत्र के एनएच पर रघुनाथपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल.

थाना क्षेत्र के एनएच पर रघुनाथपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रघुनाथपुर वार्ड दो निवासी 65 वर्षीय सुमित्रा देवी के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि जिउतिया पर्व के नहाय खाय के अवसर पर सुमित्रा देवी सोमवार को गांव की महिलाओं के साथ गांव के सामने एन एच 333 बी पार गंगा नदी के बाढ़ का पानी में स्नान करने गयी थी. गंगा स्नान के बाद घर वापस लौटने के क्रम में जब एनएच पार करने लगी तभी मुंगेर दिशा से तेज गति से आ रही कार द्वारा ठोकर लगने से सड़क पर फेंका गयी और दुर्घटना के बाद उसकी मौत हो गयी. ज्योंहि मौत की खबर परिजन को मिली परिवार में कोहराम मच गया.

योजना विहीन निर्माण मुख्य रूप से जलजमाव की समस्या का कारण : अवधेश

बेगूसराय.

योजना विहीन निर्माण मुख्य रूप से जलजमाव की समस्या का कारण है. शहर तो बस गया लेकिन इसको बसाने के पहले उच्चाधिकारियों के द्वारा निर्माण में होने वाली मौलिक समस्याओं का आकलन नहीं किया गया. परिणाम यह हुआ कि मानवीय कचरों का अंबार लगता गया. उक्त बातें सेवानिवृत वरिष्ठ बैंक अधिकारी सह सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार मिश्र ने प्रेस बयान जारी कर कही. श्री मिश्र ने कहा कि विकास के नाम पर अंधाधुंध योजनाओं को लाया गया पर जैविक कचरों का न तो आकलन किया गया और न ही उचित प्रबंध किया गया. नगर निगम के द्वारा खानापूर्ति के लिए मकानों का अभिलेख बना कर शुल्क की वसूली शुरू कर दी गयी. लोग अपने अपने घरों के सामने ही घर का कचरा और पानी डालने लगे. इस कारण सड़कें टूट गयीं जिसमें पानी जमने लगा और बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा. बरसात में तो यहां तक हुआ कि घरों से निकलना मुश्किल हो गया. आबादी बढ़ती गयी और सामयिक प्रबंधन घटता गया. शहर में बसने की चाह और लालच इलाके के लोगों को खींच-खींच कर लाने लगी. कभी-कभी प्रशासन ने सड़कों को बेरहमी से तुड़वा कर सरकारी योजनाओं के लागू कराने का काम किया. श्री मिश्र ने कहा कि इसका हल तभी होगा जब योजनाबद्ध प्रयास हो जिसमें रिफाइनरी के पदाधिकारी भी सहयोगी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें