10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बछवाड़ा में साइकिल से जा रहे बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

Begusarai News : थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्चे की पहचान विशनपुर पंचायत के लोदियाही गांव वार्ड संख्या चार निवासी बिनेश राय उर्फ हुलचुल राय का दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मृतक बच्चा अपने दोस्त के साथ साइकिल से किसी काम से जा रहा था, उसी दौरान सड़क पर पानी कम होने के साथ ही मिट्टी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल गया और सड़क के किनारे गड्ढे में चला गया. जब तक लोग उक्त बच्चे को बचाने की कोशिश करते तब तक बाढ़ के कारण सड़क के किनारे पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही समय में लोगों की भीड़ लग गयी और कुछ लोग पानी में तैरकर उक्त दोनों बच्चों की खोज करने लगे. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद एक बच्चे को पानी से निकाला गया. कुछ देर बाद दूसरे बच्चे सही सलामत मिल गये. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि एक दिन पूर्व मृत बच्चे की चाची का सर्प दंश से मौत हो गयी थी. दो दिनों के अन्दर एक ही परिवार से बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है. वहीं स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि बाढ़ के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी एक परिवार को भी आपदा के तहत कोई लाभ नही दिया गया है.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.

बलिया में नहाने के दौरान तीन महिलाएं डूबीं, दो को लोगों ने बचाया, एक लापता :

बलिया. थाना क्षेत्र के क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत में मंगलवार की शाम जितिया को लेकर बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान तीन महिला की डूब गयी. जिसमें से दो महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया जबकि एक महिला डूब गयी. जिसकी खोज स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है. डूबी महिला की पहचान पहाड़पुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी मनोज शर्मा की करीब 30 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी के रूप में कराई गयी है. बताया जाता है कि डूबी महिला गांव की अन्य महिलाओं के साथ पहाड़पुर ठाकुरबाडी़ के समीप जितिया का स्नान करने गयी थी. जिस दौरान तीन महिलाएं के गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद दो महिलाओं को बचा लिया गया. जबकि पूनम कुमारी बाढ़ के पानी में लापता हो गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. जितिया का पर्व मातम में बदल गया. इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बताया कि आंधी आ जाने के कारण खोज रोक दी गयी है. सुबह एसडीआरएफ के द्वारा डूबी महिला की खोज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें