खोदावंदपुर. सागी चौक स्थित एक फर्नीचर की दुकान में फंदे से लटकती एक युवक की शव गुरुवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने देखी. फंदे से लटकती शव को देख अफरातफरी मच गयी. शव की शिनाख्त दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड चार निवासी स्व बिलो शर्मा के 44 वर्षीय पुत्र दुर्गेश शर्मा के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल के निकट जुट गयी. फर्नीचर की दुकान में फंदे से शव लटकने की जानकारी पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं एसआई अख्तर हुसैन ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दुर्गेश की मौत से उसकी वृद्धा माता बादामी देवी, पत्नी शोभा देवी एवं पुत्रियों काजल कुमारी, रोशनी कुमारी, वर्षा कुमारी, किरण कुमारी, भूमिका कुमारी एवं छोटी कुमारी दहाड़ मारकर रो रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा, उपप्रमुख नरेश पासवान, भोजा गांव के जिला पार्षद प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी उर्फ बमबम, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान, मोहम्मद जावेद उर्फ गुलदीश समेत अनेक लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. परिजनों ने बताया कि दुर्गेश सागी चौक पर किराये की दुकान में फर्नीचर का कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उस पर करीब 6 -7 लाख रुपये का कर्ज था. जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार रहता था. उसने इसी कारण से गले में रस्सी का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी जांच पड़ताल किया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है