बेगूसराय. बिजली उपभोक्ता संघर्ष मंच के बैनर के तत्वावधान में उपभोक्ताओं ने आक्रोश मार्च निकला.जुलूस आंबेडकर चौक से निकलकर कचहरी रोड, थाना चौक, हड़ताली चौक, नगर -निगम चौक,नवाब चौक होते हुए कैंटीन चौक पहुंचा.जहां सभा का आयोजन किया गया.जुलूस में सैकड़ों महिला -पुरुष शामिल थे. जुलूस में शामिल लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.सभा को सम्बोधित करते हुए बिजली उपभोक्ता संघर्ष मंच के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बिजली विभाग पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है. बिजली विभाग के निजीकरण से घनघोर समस्या का सामना उपभोपक्ताओं को करना पर रहा है.उन्होंने बेगूसराय को 24 घंटा बिजली देने, बिजली बिल में भ्रष्टाचार पर अविलम्ब रोक लगाने, विद्युत स्पर्शघात में मृतक लाखो निवासी चंदन राय के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने, सभी नंगे तारों को कवरयुक्त करने सहित अन्य तमाम समस्याओं को दूर करने की मांग किया.सभा को संबोधित करते हुए बिजली उपभोक्ता संघर्ष मंच के सचिव शम्भू मिश्रा ने कहा है कि पोल व ट्रांसफर्मर की निगरानी के लिए ट्रांसफर्मर मित्र बहाल किया जाय.मंच के अध्यक्ष प्रभु पासवान ने जिला प्रशासन से बिजली अधिकारीयों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बेवजह बिल सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर लगवाया जाता है.एक उपभोक्ता के नाम से दो -दो बिजली बिल भेज दिया जाता है. सभा को गजेंद्र पंडित, शैफ नवाब, मोहम्मद सुहैल, सूचित सिंह, जुगल सिंह, यदुनन्दन सिंह, सिकंदर सिंह, प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह, कारी सिंह, रोहित पासवान, दीपक पासवान, जनार्दन सिंह, सुरेश सिंह, अवध पासवान, नीलेश झा, मंटुन सिंह, कारी पासवान, बाब्जन पासवान, सीताराम सिंह, आनंदी साह, उमेश तांती, मिना देवी, हिना देवी, राजकुमारी देवी, लीला देवी, सुशीला देवी, रिंकी देवी, रेण. देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी, अनीता देवी, विवेका देवी, ललिता देवी, अनीता देवी आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है