बेगूसराय.
दैनिक प्रभात खबर में आठ दिसंबर को बेगूसराय संग्रहालय की चहारदीवारी टूटी, भवन की दीवारों में आयी दरारें शीर्षक से छपी खबर पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संग्रहालय भवन का निरीक्षण करने लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास स्थित संग्रहालय भवन पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने भवन कि विस्तृत निरीक्षण किया. फोन पर संग्रहालय के सहायक अध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा से भी संग्रहालय को लेकर बातचीत हुई. डीएम ने संग्रहालय के प्रति सभी सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. संग्रहालय के सहायक अध्यक्ष ने डीएम से संग्रहालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल देने का भी आग्रह किया. डीएम ने शीघ्र ही सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही. विदित हो कि संग्रहालय भवन के कुछ जगहों पर छत जर्जर हो गयी है जिससे बरसात की मौसम में पानी का रिसाव हो रहा है. वहीं चहारदीवारी भी जगह-जगह से दरक कर अलग हो चुकी है. जिससे संग्रहालय में संरक्षित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिले पुरातत्व अवशेषों की सुरक्षित रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पुरातत्व व प्राचीन इतिहास से संबंधित विभिन्न तरह के सेमिनार आयोजन करने में भी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव झेल रहा है. साथ ही संग्रहालय का सौंदर्यीकरण नहीं होने के कारण लोगों का संग्रहालय भवन के परिभ्रमण करने अपने क्रमिक विकास व मानव इतिहास को समझने, अपनी विरासत से परिचित होने उसे संरक्षित रखने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने का जो लक्ष्य संग्रहालय का है. उस लक्ष्य को बनाये रखने में दिक्कतें आ रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है