17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : किशनगंज को 2-0 से हराकर एकलव्य की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Begusarai News : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार समापन हुआ.

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार समापन हुआ. जीडी कॉलेज बेगूसराय के मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबला को एकलव्य की टीम ने किशनगंज को 2-0 से हराकर इस खेल प्रतियोगिता को जीत ट्रॉफी अपने नाम किया. मधेपुरा की टीम को मिला तीसरा स्थान. बताते चलें कि बिहार सरकार के सौजन्य से पूरे बिहार से एकलव्य टीम का गठन किया गया है. जिला प्रशासन बेगूसराय और खेल विभाग बेगूसराय ने इस खेल प्रतियोगिता की शानदार मेजबानी की. बता दें कि 27 सितंबर से लेकर पांच अक्टूबर तक फुटबॉल का महाकुंभ चला. इसमें पूरे प्रदेश की टीमों ने हिस्सा लिया. बेगूसराय की मेजबानी को पूरे बिहार की टीमों ने सराहा और उसकी तारीफ की. आज हुए तीसरे स्थान के मैच में मधेपुरा ने पूर्णिया को 1-0 से हराया तथा फाइनल मैच में एकलव्य केंद्र ने किशनगंज को 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती. एकलव्य केंद्र की ओर से जर्सी नंबर 6 मोहम्मद शनवर हक खान एवं जर्सी नंबर 10 अनिल कुमार ने गोल किया. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय, डॉ रौशन भारद्वाज और रतनपुर थाना के प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया। विजेता और उपविजेता टीम के साथ-साथ तीसरे स्थान पर रही टीम को भी ट्रॉफी और मेडल देकर आगंतुक अतिथियों और अधिकारियों ने सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप ने प्रतियोगिता की मेजबानी बेगूसराय को मिलने पर बिहार सरकार को धन्यवाद किया. विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी. खिलाड़ियों को उन्होंने देश के लिए मेडल जीतने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के साथ हमेशा खड़ा है और रहेगा. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति एवं विपरीत मौसम के बावजूद भी शारीरिक शिक्षकों के कठिन मेहनत तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया. सबके प्रति उन्होंने आभार जताया. डॉ सुरेश राय ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और भारत का युवा संपूर्ण विश्व में जीत का तिरंगा लहरा रहा है. पूरे बिहार की टीम का उन्होंने दिनकर की धरती पर स्वागत किया. बताते चलें कि लगातार एक महीने से विषम परिस्थिति एवं विपरीत मौसम में मैदान को बनाने में शारीरिक शिक्षा एवं फुटबॉल खेल के संयोजक चिरंजीवी ठाकुर ने अहम भूमिका निभायी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार के नेतृत्व में रोशन कुमार अमन कुमार, मोहन कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, चंद्रिका, अनुराग कुमार, किशन कुमार, अभिमन्यु कुमार, अरविंद कुमार सिंह तथा चयनकर्ता के रूप में शत्रुघ्न सिंह एवं रजनीश पांडे तथा जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार,दीपक कुमार दीप, शुभम कुमार,रितेश कुमार, मणिकांत, रामबाबू सिंह, रामचंद्र राय, अशोक कुमार आदि ने इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन में बेहतरीन भूमिका अदा की. उद्घोषक और मंच संचालन शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें