14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के जल स्तर में वृद्धि के साथ ही होने लगे कटाव

गंगा के जल स्तर में विगत एक सप्ताह से हुई अप्रत्याशित वृद्धि से बलिया प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है. यह कटाव विभाग द्वारा कराये गये निरोधक कार्य से बाहर हो रहा है, जहां कार्य नहीं हुए हैं वहीं कटाव जारी है.

बलिया (बेगूसराय). गंगा के जल स्तर में विगत एक सप्ताह से हुई अप्रत्याशित वृद्धि से बलिया प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है. यह कटाव विभाग द्वारा कराये गये निरोधक कार्य से बाहर हो रहा है, जहां कार्य नहीं हुए हैं वहीं कटाव जारी है. हालांकि अभी कटाव की गति धीमी है, पर जिस तरह से गांवों की दूरी कम बची है उससे धीरे-धीरे भी कटाव होने से गांवों पर संकट छाया रहेगा. कटाव होने से शिवनगर व टिटहियां टोला के ग्रामीणों में दशक व्याप्त है. बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा हाल ही में करीब आठ करोड़ की लागत से शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप कटाव निरोधक कार्य कराये गये हैं. जबकि शिवनगर के पूरब एवं पश्चिम दोनों तरफ कटाव निरोधक कार्य नहीं कराये जाने से कटाव शुरू हो चुका है. इससे आशंका यह जतायी जा रही है कि छूटे हुए जगह में कटाव निरोधक कार्य नहीं हुआ तो सरकार के करोड़ों रुपये पानी में बह सकते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जो कटाव निरोध कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया गया है वह अभी तक सुरक्षित है. जबकि जो स्थान खाली है वहां कटाव होने से पीछे से ही गंगा गांव में घुस सकती है. हालांकि रविवार की शाम कटाव होने के तुरंत बाद सूचना पाकर पहुंचे जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार के द्वारा संवेदक को निर्देश देकर क्विक एक्शन में आधी रात तक कटाव निरोधक कार्य चलाया. जो सोमवार को भी दिन भर जारी रहा. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कटाव होने पर तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत कटाव निरोधक कार्य किये जायेंगे. समय आने पर स्थायी कार्य भी कराये जायेंगे. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जो कार्य टेंडर से कराया गया था, वह सुरक्षित है. बचे हुए भाग में कहीं-कहीं कटाव हो रहा है, जिसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. तत्काल बांस और झांकी देकर बचाने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें