14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन, आज खुलेगी इवीएम

चार जून को बाजार समिति में लोकसभा चुनाव का मतगणना सुबह 08:00 बजे से शुरू हो जायेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके बाद विधानसभा वार 14-14 टेबल पर इवीएम के मतों की गिनती होगी. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 09:00 बजे से मतगणना के रुझान आने शुरू हो जायेंगे.

बेगूसराय. चार जून को बाजार समिति में लोकसभा चुनाव का मतगणना सुबह 08:00 बजे से शुरू हो जायेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके बाद विधानसभा वार 14-14 टेबल पर इवीएम के मतों की गिनती होगी. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 09:00 बजे से मतगणना के रुझान आने शुरू हो जायेंगे. मतगणना स्थल बाजार समिति में 24 घंटे अर्धसैनिक बल व्रजगृह में सील इवीएम की चौकसी कर रहे हैं. इसके अलावा मतगणना स्थल पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मतगणना स्थल के अंदर बिना परिचय पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों तरफ बेरिकेडिंग की गयी है. मतगणना परिसर के अंदर पीने के पानी, शौचालय, पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी है. लोकसभा चुनाव के मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गयी है. मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में 344 बूथ होने की वजह से सबसे अधिक 24-25 राउंड में गिनती संपन्न होगी. वहीं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र का 23-24 राउंड, चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का 17-18 राउंड, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का 22-23 राउंड, तेघरा विधानसभा क्षेत्र का 20-21 राउंड, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र का 18-19 राउंड एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र की गिनती 20-21 राउंड में गिनती संपन्न होगी. चार जून को बाजार समिति में लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक एसएच-55 पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. बेगूसराय से मंझौल जाने वाले वाहनों को पन्हास चौक के पास ही रोक दिया जायेगा. जबकि मंझौल से बेगूसराय आने वाले वाहनों को राजौरा रूट से डायवर्ट करते हुए बेगूसराय आया जा सकता है. सरकारी वाहन, प्रेस की गाड़ी एवं एंबुलेंस (आपातकालीन सेवा) की गाड़ी पर रोक नहीं रहेगी. मतगणना परिसर बाजार समिति में बिना परिचय पत्र के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी. वहीं कोई भी व्यक्ति मोबाइल, आर्म्स, लैपटॉप, माचिस, स्टील कैमरा, वीडियो कैमरा आदि नहीं ले जा सकते हैं. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर परिसर के अंदर जाने वाले लोगों की गहन जांच की जायेगी. मतगणना केंद्र के अंदर जाने के लिए प्रवेश द्वारा बनाया गया है. जहां एक तरफ से पदाधिकारी व मतगणना कर्मी जायेंगे, वहीं दूसरी तरफ से मतगणना अभिकर्ता, मीडियाकर्मी आदि का प्रवेश होगा. सुबह 8:00 बजे से बाजार समिति परिसर में मतगणना होगी. इस बाबत डीएम रोशन कुशवाहा एवं सामान्य प्रेक्षक मो तैयब ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल बाजार समिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, गर्मी के चलते शुद्ध पानी की व्यवस्था, पंडाल, गाड़ी पार्किंग आदि के बारे में कई दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव का मतगणना स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्य को ससमय पूरा करेंगे. इस मौके पर उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया एवं पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. उन्होंने बताया कि बेगूसराय पुलिस द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए वाहनों की जांच की गयी एवं फ्लैग मार्च किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें