20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पूर्व विधायक के पुत्र व पिढ़ौली मुखिया पर गोलीबारी, बाल-बाल बची जान

Begusarai News : तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत के मुखिया पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए चलते बने.

तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत के मुखिया पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए चलते बने. घटना सुबह लगभग 10 बजे की तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 की बताई जा रही है. घटना के संबंध में तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर के पुत्र पीड़ित पिढ़ौली मुखिया अनुराग कुमार उर्फ सन्नी ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उनके मोबाइल पर फोन आया और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा और बोल रहा था कि तुम्ही ने हमको जेल भिजवाया था. अंजाम ठीक नहीं होगा. जब उन्होंने फोन करने वाले का नाम पूछा, तो उसने अपना नाम पिढ़ौली पंचायत वार्ड 11 निवासी पोलू उर्फ सौरभ बताया. जो दो दिनों पहले जेल से बाहर आया था. इस घटना से पीड़ित मुखिया अनुराग हतप्रभ हो गये और घर से आरोपी के घर पहुंचे, जहां आरोपित युवक से उनकी बात हुई कि तुमने क्यों इस प्रकार अपशब्द का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपित युवक की मां ने गलती मानकर अपने बेटे को घर के अंदर किया. तबतक घटनास्थल पर पूर्व विधायक ललन कुंवर अपने अंगरक्षक व कुछ ग्रामीण के साथ पहुंच चुके थे. इसी बीच अचानक आरोपित पोलू उर्फ सौरभ अपने तीन साथियों के साथ हाथ में हथियार लिये बाहर निकला और मुखिया पर पोलू ने गोली चला दी, जिसमें मुखिया बाल-बाल बच गये. मौके बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी चार अपराधी तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा डीएसपी डाॅ रवीन्द्र मोहन प्रसाद एवं प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार पुलिस बल एवं टाइगर मोबाइल के साथ घटनास्थल पर पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन में जुट गये और घटना में शामिल चार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना में शामिल सभी चार आरोपित शराब कारोबार से जुड़े हैं एवं पेशेवर अपराधी हैं, जिनके ऊपर पूर्व से भी मामले दर्ज हैं. सभी अपराधी शराब कारोबार, छिनतई एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला पेशेवर अपराधी हैं. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी गांव में ही देखे गये हैं. जिससे ग्रामीण एवं पीड़ित मुखिया के परिजन में दहशत का माहौल है. लोगों ने बताया की घटना को अंजाम देने वाला तीन अपराधी पीढ़ौली पंचायत एवं एक रघुनंदनपुर का है. पीड़ित ने घटना को अंजाम देने वाला सभी चार अपराधियों की पहचान कर तेघड़ा पुलिस को जानकारी दी है. वहीं घटना की सूचना के बाद भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, तेघड़ा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि देवराज सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुड्डु, दीपक राय, अविनाश कुमार शंभु, अरूण श्रीवास्तव आदि लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों का 24 घंटा के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के संबंध में तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है. किसी भी स्थिति में अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें