बेगूसराय. साइबर अपराधियों ने 69 लाख 68 हजार 864 रुपये का का फ्रॉड किया है. इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करवाकर पैसे रिकवरी की मांग करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित शहर के वार्ड-13 नाला रोड कपस्या निवासी श्याम मिलन पंडित ने बताया कि मैं एक निजी अस्पताल में पिछले 20 वर्षों से एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हूं. कुछ दिन पहले व्हाट्सएप शेयरिंग ग्रुप इ-2 पर किसी ने जोर दिया जो कि एक ट्रेंडिंग ग्रुप था. पीड़ित ने बताया कि 24 सितंबर को अस्पताल संचालक की मृत्यु हो गयी. जिससे आर्थिक संकट आने पर मैं ट्रेंडिंग ग्रुप पर ध्यान देने लगा. इसके बाद ग्रुप को बंद कर दिया गया और टेलीग्राम पर नया ट्रेंडिंग ग्रुप ए-1 में मुझे जोर दिया गया. जहां मुझे कुछ प्रलोभन दिया गया. ग्रुप के एडमिन से संपर्क कर मैंने विभिन्न खातों में पैसे भेजकर ट्रेंडिंग करने लगा. ट्रेंडिंग में प्रॉफिट और लॉस दोनों हो रहा था. ग्रुप के एडमिन ने बोला कि सात दिनों का वन बाय वन कांट्रेक्ट कीजिये जिसमें आपको प्रॉफिट ही होगा. इस तरह सात दिनों में मैंने अपने सारे पैसे लगा दिए. यहां तक कि जमीन बेचने के लिये मैं जमीन पर एडवांस पैसे लेकर सारे पैसे लगा दिए. सात दिन बाद जब कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ तो मैंने विड्रॉल पर क्लिक किया तो वहां मेरा अकाउंट फ्रिज कर दिया गया था. और 72 घंटे के अंदर आइडी वेरिफिकेशन के नाम पर मुझे पूरी रकम का 10 प्रतिशत जमा करने को कहा गया. लेकिन मेरे पास अब कोई पैसे नहीं थे. जब 03 नवंबर को साइबर सेल में पूरी जानकारी दी. जहां मुझे बताया गया कि आपके साथ फ्रॉड हो गया है. पीड़ित ने बताया कि इस घटना से मैं पूरी तरह डिप्रेशन में चला गया हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है