12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती में पंडारक के गणेश पहलवान ने गोरखपुर के अंकित को दी पटखनी

प्रखंड के श्रीकृष्ण पूजा समिति पहसारा द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी गोरखपुर, बनारस, गाजीपुर, अयोध्या, पंडारक, सागी, बेतिया के अतिरिक्त स्थानीय पहलवानों ने दंगल के आकर्षक दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया.

नावकोठी. प्रखंड के श्रीकृष्ण पूजा समिति पहसारा द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी गोरखपुर, बनारस, गाजीपुर, अयोध्या, पंडारक, सागी, बेतिया के अतिरिक्त स्थानीय पहलवानों ने दंगल के आकर्षक दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया. इसमें दर्जनाधिक पहलवानों की जोड़ी ने भाग लिया. पंडारक के गणेश पहलवान तथा गोरखपुर के अंकित पहलवान की कुश्ती देखने योग्य थी. दोनों पहलवानों ने कुश्ती के कई दांव पेंच दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. कुश्ती के अंतिम क्षण में गणेश ने अंकित को पटखनी देने में कामयाब रहा.वहीं सागी के राहुल ने बेगूसराय के गोलू को शिकस्त देने में कामयाब रहा तो पहसारा के भोला पहलवान ने गाजीपुर के अंकित को चारों खाने चित्त कर दंगल प्रतियोगिता में कामयाबी का परचम लहराया. अयोध्या के रामू बाबा ने गोरखपुर के प्रियांशु को, सासाराम के शैलेन्द्र पहलवान ने बनारस के सुमित को, सासाराम के सोनू ने बनारस के सुमित को, कुश ने गाजीपुर के आशीष पहलवान को पटखनी देकर कुश्ती अपने नाम किया. इसके अतिरिक्त गोरखपुर के ब्रजेश, जितेन्द्र, बक्सर के सूरज, बगहा के कन्हैया,सचिन शहनवाज, अहमुतुल्ला, सागी के प्रेम आदि ने भी आकर्षक कलाबाजी का प्रदर्शन किया पर इनलोगो की कुश्ती अनिर्णीत रही.इसे देखने के लिए कुश्ती प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी.कारी, बिजली तथा राम नंदन सिंह आदि रेफरी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें