20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : राज्यस्तरीय क्रिकेट में गया बना चैंपियन, बेगूसराय की टीम उपविजेता

Begusarai News : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का फाइनल मुकाबला गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खेला गया.

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का फाइनल मुकाबला गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खेला गया. फाइनल का मुकाबला और मेजबान टीम बेगूसराय का मैच होने के कारण अच्छी खासी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम पहुंचे. फाइनल मैच में बेगूसराय ट्रास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 121 रन बना कर ऑल आउट हो गई. बेगूसराय की ओर से जयंत ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. गया की ओर से विकाश ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए. कुश आर्यन ने टीम के लिए 2 विकेट लिए. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी गया की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया. गया की ओर से अभिषेक ने शानदार 48 रन और राजकुमार ने 27 रन बनाए. बेगूसराय की ओर से अवनीश को दो विकेट मिला. विजेता और उपविजेता टीम को भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप और दिगंजय शर्मा कमांडेंट आरपीएफ बटालियन बरौनी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. कमांडेंट दिगंजय शर्मा ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन बेगूसराय को इस शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ही टीम ने शानदार खेल खेला. जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि खेल हमें एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है. हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है.केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगातार खेल को बढ़ावा दे रही है. मेडल लाओ और नौकरी पाओ की बात कर रही है. इस शानदार आयोजन के लिए बिहार सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से खिलाड़ियों को प्रेरित और उत्साहित भी किया. साथ ही दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बेगूसराय जिले की मेजबानी को पूरे बिहार की टीम ने सराहा. इस बार राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की 6 विधा की सफल मेजबानी बेगूसराय ने किया. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बिहार सरकार को धन्यवाद दिया गया. खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षकों ने दिन रात एक कर दिया था. पूरे बिहार की 38 जिले की टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही थी. पुरस्कार सेरेमनी में सभी निर्णायकों, चयनकर्ताओं , स्कोलर आदि का अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें