11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : दिनकर जयंती समारोह में भाग लेंगे राज्यपाल, जोर-शोर से शुरू हुई तैयारी

Begusarai News : दिनकर के 116वीं जयंती समारोह के अवसर पर 23 सिंतबर को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन होगा.

बीहट. दिनकर के 116वीं जयंती समारोह के अवसर पर 23 सिंतबर को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन होगा. राजभवन से इस संबंध में दिनकर स्मृति विकास समिति के सचिव के नाम सहमति पत्र भेजा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास समिति सिमरिया के राजनीतिक संयोजक उपाध्यक्ष कैलाश सिंह ने बताया कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन सिमरिया की धरती पर हो रहा है.इससे सिमरियावासियों में काफी खुशी है.यह आयोजन दिनकर प्लस टू स्कूल के प्रांगण में होगा.इस आयोजन की तैयारी को लेकर समिति के सदस्य जी जान से जुटे हैं.23 सितंबर के इस आयोजन में बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आने की अपनी सहमति प्रदान की है.वहीं बिहार सरकार के सहकारिता,वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता की भी महती उपस्थिति रहेगी.तैयारी के संबंध में दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.साथ ही दिनकर प्लस टू स्कूल में वाटर प्रुफ पंडाल की व्यवस्था के साथ ही लोगों के बैठने एवं अन्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.23 सितंबर को दिन के 10.00 बजे जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार,बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सत्य प्रकाश,एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष,हर्ल के प्लांट हेड संजय कुमार गुप्ता एवं बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक रविन्द्र प्रसाद सिमरिया पंचायत भवन स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं दिनकर आवास पर स्थित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया जाएगा.10.30 बजे राज्यपाल का आगमन दिनकर प्लस टू स्कूल में होगा.इनके स्वागत के लिए तैयारी की जा रही है.दिनकर प्लस टू स्कूल की बच्चियां इसके लिए स्वागत गान तैयार कर रही हैं. विदित हो कि विगत वर्ष 23 सितंबर को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा दिनकर जयंती समारोह में शिरकत किए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें