18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजाकपुर मिडिल स्कूल में गर्मी से आधा दर्जन छात्राएं हुईं बेहोश

प्रखंड के मिडिल स्कूल, रजाकपुर में काफी उमस के कारण कक्षा छह की आधे दर्जन से अधिक छात्राएं वर्ग में ही बेहोश हो गयीं.

नावकोठी. प्रखंड के मिडिल स्कूल, रजाकपुर में काफी उमस के कारण कक्षा छह की आधे दर्जन से अधिक छात्राएं वर्ग में ही बेहोश हो गयीं. इससे पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. एंबुलेंस के माध्यम से सभी छात्राओं को इलाज के पीएचसी लाया गया. बेहोश होने वाली छात्रा उम्मती खातुन, छोटी कुमारी,यासमीन खातुन,पूजा कुमारी,अफसाना खातुन, पल्लवी कुमारी आदि हैं. इंचार्ज हेडमास्टर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल छत पर बने चदरा सीट से बनाये गये कमरे में कक्षा का संचालन हो रहा था. इसी बीच बिजली चली गयी. वर्ग कक्ष में अचानक गर्मी बढ गयी. इसके चपेट में आने से वर्ग कक्ष में अध्ययन रत छात्रा बेहोश होकर क्लास में ही गिरने लगी. छात्राओं के बेहोश होते ही वर्ग कक्ष में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पीड़ित छात्राओं को लाने हेतु एम्बुलेंस रजाकपुर भेजा गया. पीड़ित छात्राओं को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार एवं उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान ने बताया कि शिक्षा विभाग ने जो टीन चादर से अतिरिक्त कक्षा विद्यालय के छत पर बनाया वह अव्यवहारिक निर्णय है. सामान्यतः ऐसे क्लास रूम में एसी लगाने की जरूरत थी. बिना सोचे समझे छत पर रूम बनाकर क्लास संचालन कराना बच्चे के जीवन के साथ खिलवाड़ है. सभी पीड़िता को डाॅ नीतिन, अमृत कुमार, रमावती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी चिकित्सा की. मौके पर अशोक ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि शिवनंदन पासवान एवं बच्चे के अभिभावक सहित अन्य सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें