12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : परिवार नियोजन के बारे में दंपती को जागरूक करेंगे स्वास्थ्यकर्मी

Begusarai News : मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर के सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण हेतु अस्पताल के सभी चिकित्सक, एएनएम, बीसीएम, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, फार्मासिस्ट सह स्टोर इंचार्ज, परिवार नियोजन परामर्शी, प्रखंड के सभी सीएचओ का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चेरियाबरियारपुर सीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए हुई कार्यशाला चेरियाबरियारपुर. मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर के सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण हेतु अस्पताल के सभी चिकित्सक, एएनएम, बीसीएम, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, फार्मासिस्ट सह स्टोर इंचार्ज, परिवार नियोजन परामर्शी, प्रखंड के सभी सीएचओ का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. पीएसआइ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगत रंजन प्रसाद ने की. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम को पीएसआई इंडिया के प्रबंधक नृपेन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत सभी कर्मियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करना है. सभी स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से परिवार नियोजन से संबंधित सभी सुविधाओं एवं साधनों के बारे मे अस्पताल आए सभी योग्य दंपति को जागरूक करना एवं उन्हें परिवार नियोजन से संबन्धित सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इस डब्लू एस ओ उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे मे सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनने पर ज़ोर दिया. उन्होने बताया कि परिवार नियोजन के माध्यम से हम लोगों के जीवन को स्वस्थ्य एवं सुखी बना सकते है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की आज बढ़ती आबादी देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. जिसके लिए हमें आज मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया की प्रसव अथवा इलाज हेतु अस्पताल आए प्रत्येक योग्य दंपत्ति अथवा महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे मे समझाए एवं उनको कोई भी स्थायी अथवा अस्थाई परिवार नियोजन का साधन का लाभ अवश्य ही प्रदान करें. सरकार ने परिवार नियोजन के लिए ढ़ेरों साधन व विकल्प (बास्केट आफ चाइस) की सुविधा सभी स्वास्थ केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है. लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें इसके उपयोग हेतु प्रेरित किया जाए. मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन पखवाड़ा सितंबर 2024, दंपत्ति संपर्क अभियान चल रहा है. सभी आशा एवं एएनएम कम से कम दो अंतरा और दो कापर टी, लाभार्थी को प्रोत्साहित कर उन्हे 12 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मे इसकी सुविधा अवश्य ही दिलवाएं. साथ ही 17-31 सितंबर के बीच चलने वाले विशेष परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा में अधिक से अधिक दंपत्ति को प्रोत्साहित करते हुए बंध्याकरण एवं कापर टी/अंतरा सुई आदि अधिक से अधिक लोगो को दिलवाएं. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक जितेंद्र कुमार ने बताया की परिवार नियोजन का मतलब सिर्फ बंध्याकरण नहीं होता, बल्कि अनचाहे गर्भधारण की जगह मनचाहे गर्भधारण को बढ़ाना देना होता है. हमे, छोटा परिवार सुख का आधार की परिकल्पना को साकार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें