15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के लिए संग्रहालय पहुंचे डीएम का झोंपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने किया घेराव

संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को रेलवे परिक्षेत्र में बसे झोंपड़पट्टी में वर्षों से गुजर बसर कर रहे महिलाओं ने झोंपड़पट्टी उजाड़ने का आदेश वापस लेने का गुहार लगाने के लिए पहुंच गयी

बेगूसराय.

संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को रेलवे परिक्षेत्र में बसे झोंपड़पट्टी में वर्षों से गुजर बसर कर रहे महिलाओं ने झोंपड़पट्टी उजाड़ने का आदेश वापस लेने का गुहार लगाने के लिए पहुंच गयी और एक घंटे से अधिक समय तक घेराव करते हुए बंधक बनाये रखा. दरअसल डीएम जब संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही रेलवे प्रबंधन के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की तैयारी थी. जैसे ही रेलवे परिक्षेत्र में वर्षों से बसे लोगों को खास कर महिलाओं को यह जानकारी मिली कि बड़े साहब बगल के संग्रहालय में पहुंचे हुए हैं. सभी अचानक ही संग्रहालय के मुख्य द्वार पर जमा हो गये और उजाड़ने का आदेश वापस लेने की मांग करने लगे. संग्रहालय के मुख्य द्वार पर खड़े डीएम के साथ चलने वाले एस्काॅर्ट पुलिस बल ने सभी को रोक दिया. महिलाएं सीधे डीएम से गुहार लगाने के लिए पुलिस बलों से उलझती रही. आग्रह विनती भी करती रही. पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से सभी को गेट पर ही रोके रखा और अंदर प्रवेश करने नहीं दिया. फिर मिनटों में वहां पर सैकड़ों की संख्या में झोंपड़पट्टी में रहने वाले लोग पहुंच गये. स्थिति और भी जटिल हो गयी. एक घंटे तक पुलिस बल झोंपड़पट्टीवासी महिलाओं के समझाते बुझाते रहे. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक डीएम संग्रहालय परिसर में ही फंसे रहे. बाद में पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सबको समझा बुझाकर हटाया गया.

पुलिस छावनी में बदल गया संग्रहालय मार्ग :

डीएम एस्काॅर्ट वाहन में तैनात पुलिस बलों से डीएम से मिलने व अतिक्रमण हटाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग को गुहार लगाती महिलाओं व पुरुषों के भी भीड़ बढ़ने लगी तो स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सदर बीडीओ रविशंकर कुमार व सदर एसडीओ राजीव कुमार व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस कप्तान तथा कई थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए लगभग एक दर्जन महिला पुलिस बल भी मौके पर तैनात हो गयी. धीरे-धीरे स्थिति को नियंत्रण में लिया गया और फिर डीएम वाहन निकलने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.

डीएम के एस्काॅर्ट वाहन के आगे अचानक बेहोश हो कर गिरी महिला :

जब झोंपड़पट्टी की महिलाएं डीएम के एस्काॅर्ट वाहन पर तैनात पुलिस बलों से डीएम से मिलने तथा अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिद्द पर अड़ी थी तो उसी समय अचानक एक महिला डीएम के एस्काॅर्ट वाहन के सामने ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. इससे और अधिक अफरातफरी मच गयी. महिला के परिजन व अन्य लोग महिला को एस्कॉर्ट वाहन के सामने ही होश में लाने का प्रयास करने लगे तो इस दौरान उक्त स्थल पर काफी भीड़ जुटती गयी. बाद में महिला को उठाकर परिजनों द्वारा ले जाया गया.पुलिस बलों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस दौरान काफी संयम और सूझ बझ का परिचय दिया और स्थित को बेहतर तरीके से संभाल लिया.

बड़े साहेब हममें उजड़ गेला के बाद कहां जाइबे :

डीएम तुषार सिंगला के वाहन के आगे चल रहे एस्कार्ट पुलिस बल वाहन के सामने रेलवे पुल व परिक्षेत्र के नीचे रह रह रहे वर्षों से गरीब महिलाएं लगातार गुहार लगा रही थी. महिला कलेजा पीट पीट कर रो रही थी और कह रही थी कि बड़े साहेब हममें उजड़ जइबे तब कहा जइबे. स्थिति बहुत ही कारुणिक नजर आ रही थी. एक महिला ने आश्चर्यजनक तरीके से अपनी पीड़ा व्यक्त किया. महिला ने एस्कार्ट वाहन पर अपने शिशु को ही रख दी और भावना व्यक्त कर रही थी कि जब रहने को व जीने के लिए जगह ही नहीं रहेगा तो बच्चे को आप लोग ही लेते जाये. पुलिस बल झोंपड़पट्टी में रह रहे लोगों की उजाड़ने का आदेश पर रोक लगाने की गुहार भी सुनते रहे और उन्हें समझा-बुझाकर कर रास्ता के सामने से हटाने के लिए भी मशक्कत करते रहे. इस दौरान पुलिस बल सुरक्षा के लिए आंशिक घेराबंदी ही कर रखा था. न तो पुलिस बल कड़ाई के साथ कड़े बल का प्रयोग किया और न ही गुहार लगाने वाली महिलाएं ही अनियंत्रित हुए.

बिना अतिक्रमण हटाये ही लौट गया बुलडोजर :

दो दिन पूर्व सदर एसडीओ द्वारा रेल प्रबंधक के पत्र के आलोक में रेल परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार 12 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी. अतिक्रमण हटाने के कार्य के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश जारी किया गया था. रेल परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेल पुलिस बल भी पहुंची हुई थी. परंतु स्थिति को देखते हुए बगैर अतिक्रमण हटाए ही बुलडोजर समेत सभी पदाधिकारी लौट गये. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बुलडोजर को रेलवे फाटक से पूरब व रेलवे लाइन से उत्तर दिशा में जेसीबी को खड़ा कर दिया गया. जेसेबी दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रह गयी. वहीं रेल पुलिस भी रेलवे गुमटी परिसर में ही खड़े रह गये,

क्या कहते हैं एसडीओ

अनुमंडल प्रशासन द्वारा रेलवे परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही थी. पूर्व में सभी लोगों को अवैध रूप से झुग्गी-झोंपड़ी को हटाने का निर्देश दिया गया था. इसी दौरान डीएम तुषार सिंगला संग्रहालय निरीक्षण करने आये थे. इस दौरान लोहियानगर आरओबी के पास अवैध रूप से बसे झुग्गी-झोंपड़ी वाले लोगों ने अपनी मांग डीएम के समक्ष रखी. डीएम ने सभी की मांग सुनी और कहा कि फिलहाल अतिक्रमण हटाने का काम स्थगित रहेगा. एसडीओ ने बताया कि वहां लगभग 100 झुग्गी-झोपड़ी बसे हुए हैं. इनमें 31 लोग भूमिहीन हैं. उन्हें अभियान बसेरा-2 के तहत बासगीत पर्चा देने का काम किया जायेगा. तभी उनको हटाया जायेगा. शेष पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

राजीव कुमार, सदर एसडीओ, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें