बेगूसराय. यूको बैंक रघुनाथपुर बेगूसराय में पदस्थापित बैंक मैनेजर के खाते से दो लाख ग्यारह हजार 226 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में पीड़ित बैंक मैनेजर हाजीपुर जिले के अंदरकिला निवासी श्रीराम कुमार सिंह ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि 08 सितंबर की शाम में मेरे एयरटेल सिम में सिग्नल नहीं था. 09 सितंबर की सुबह एसके महिला महाविद्यालय के पास एयरटेल स्टोर गया. उन्हें अपनी समस्या बतायी. ई-सिम के अनुरोध के संबंध में मुझे एक प्राप्त संदेश का भी उल्लेख किया. इसके लिये स्टोर वाले ने बताया कि यह सिर्फ ई-सिम के लिये अनुरोध है और यह भी बताया कि ई-सिम मेरी अनुमति के बिना सक्रिय नहीं किया जा सकता है. फिर स्टोर वालो ने मुझे पूर्व नंबर के साथ एक नया सिम दिया, इसके लिये मुझे 50 रुपये देने पड़े और एयर टेल स्टॉप ने बताया कि कालिंग सेवा 04 घंटे बाद सक्रिय हो जायेगा. जबकि एसएमएस सेवा 24 घंटे बाद सक्रिय हो जायेगा. इसी बीच मेरे जानने वालों ने बताया कि आपके नंबर पर कॉल किये जाने पर कोई और व्यक्ति कॉल रिसीव कर रहा है. इस संबंध में जब पीड़ित फिर एयरटेल स्टोर गया तो उनकी बातों को अनसुना किया गया और साथ ही बताया कि किसी और को आपका नंबर गलती से अलॉट हुआ होगा. पीड़ित ने बताया कि चार घंटे बाद मेरा सिम चालू हो गया. जब अपना एचडीएफसी बैंक का अकाउंट चेक किया तो 41,998 रुपये की अवैध निकासी की गयी है. फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये गिफ्ट वाउचर के माध्यम से कटौती की गयी है. अमेजन आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड से 1,19,228 रुपये की अवैध खरीदारी की गयी है. पीड़ित बैंक मैनेजर ने बताया कि कुल अनाधिकृत रूप से 2,11,226 रुपये की निकासी की गयी है. साइबर थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है