बेगूसराय. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 मई को जिले के 2,070 मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी. वर्ष 2019 की तुलना में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार प्रतिशत कम वोटिंग हुई. मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार की शाम 06:00 बजे से देर रात तक बाजार समिति रोड में भीषण जाम का नजारा रहा. इवीएम वाहन बाजार समिति के व्रजगृह में जमा किया गया. बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किये गये हैं. बाजार समिति रोड पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर शाम 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रोक लगाया गया था. इसके लिये वैकल्पिक मार्ग का बनाया गया था. 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो गया है. 04 जून को बाजार समिति परिसर में सुबह 08:00 बजे से मतगणना का काम किया जायेगा. जिला प्रशासन मतगणना कार्य के लिए विधि-व्यवस्था संधारण में जुट गयी है. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 07:00 बजे से ही मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधानसभावार मतदान प्रतिशत की बात करें तो चेरियाबरियारपुर में 57.00 प्रतिशत, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54.21 प्रतिशत, तेघरा विधानसभा क्षेत्र में 58.21 प्रतिशत, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र 53.95 प्रतिशत, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में 53.48 प्रतिशत, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 51.50 प्रतिशत एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र में 57.81 प्रतिशत मतदान हुआ. बाजार समिति अवस्थित नियंत्रण कक्ष में प्रेक्षक मो तैयब की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता के बीच बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक के दौरान मतदान को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई. शिलिंग किया गया ईवीएम व्रजगृह में रखा गया है. इस दौरान प्रेक्षक ने संबोधित करते हुए कहा की इवीएम शिलिंग कर वज्र में रख दिया गया है. जिसकी निगरानी सशस्त्र बल करेंगे. अब 4 जून को मतगणना के दिन इवीएम खोलकर मतगणना का काम होगा. इस मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा समेत सभी लोकसभा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है