24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Begusarai News : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल (पु) प्रतियोगिता का शुभारंभ एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय में किया गया.

बेगूसराय. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल (पु) प्रतियोगिता का शुभारंभ एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार चौधरी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रो डॉ तपन शांडिल्य, डॉ संजय कुमार झा, महाविद्यालय निरीक्षक, तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर, डॉ अजय नाथ झा, खेल पदाधिकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, डॉ अवधेश कुमार, प्राचार्य एस बी एस एस कॉलेज, डॉ राम अवधेश कुमार, प्राचार्य जी डी कॉलेज, डॉ विमल कुमार, प्राचार्य एस के महिला कॉलेज, महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय, सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ अमित के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों और छात्रों को संबोधित करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि इतने खराब मौसम के बाबजूद इतनी बड़ी तैयारी देखकर मैं आश्चर्य चकित हूं. यह व्यवस्था निश्चित रूप से महाविद्यालय के कुशल प्रबंधन को दिखाता है. वहीं कुलपति प्रो डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि दिनकर की धरती पर उदयीमान यह महाविद्यालय अपने आप में बेहतरीन है. अध्यक्षीय भाषण करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि केवल एमआरजेडी कालेज के लिए ही नहीं वरन इस जनपद के सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए यह सौभाग्य का दिन है. मेरे दृष्टिपथ में शायद आज का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें दो प्रदेश के कुलपति की कृपापूर्ण उपस्थिति हो रही है. इनके प्रति विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ अजयनाथ झा के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि यह वह धरती है जो दिनकर को पैदा किया है, इसलिए अधिषद द्वारा पारित दिनकर चेयर की स्थापना की स्वीकृति गणेशदत्त महाविद्यालय में था. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चेयर एमआरजेडी कॉलेज में करने की मांग की है. साथ ही साथ डॉ राय ने कहा कि विस्तार पटल को कार्यशील करने के लिए हम आपके आभारी हैं लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय के तर्ज पर मिथिला विश्वविद्यालय का साउथ कैंपस जीडी कॉलेज को बनाया जाए. इसके पूर्व कुलपति द्वय सहित आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिन्ह भेंटकर कर किया गया. इस मौके पर स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ अमित और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह ने किया. इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी के द्वारा किया गया. वहीं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रो भीमशंकर चौधरी के नेतृत्व में स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी. विश्वविद्यालय के तकनीकी खेल पदाधिकारी मनीष कुमार, डॉ शशिकांत पांडे, सिनेट सदस्य डॉ विजय कुमार, डॉ अशोक कुमार,डॉ गोविन्द पासवान, प्रो नवल किशोर झा, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो रवीश कुमार, प्रो कन्हैया कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें