13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिलाकर इ-रिक्शा लूटने वाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

नशा खिलाकर इ-रिक्शा लुटने वाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा किया गया है.इस सिलसिले में अंतर जिला इ- रिक्शा लुटेरा नावकोठी के अजय चौधरी उर्फ अजय केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नावकोठी. नशा खिलाकर इ-रिक्शा लुटने वाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा किया गया है.इस सिलसिले में अंतर जिला इ- रिक्शा लुटेरा नावकोठी के अजय चौधरी उर्फ अजय केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के रहुई थाने की पुलिस ने हत्या कर एक इ- रिक्शा लेकर भागने के सिलसिले में मामला 13 जून को दर्ज किया गया था. इसमें मृतक के प्रयुक्त मोबाइल सिम को लुटेरा के द्वारा प्रयोग किया जा रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे नावकोठी से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पूछताछ में उन्होंने बखरी एवं नावकोठी में हुए इ- रिक्शा लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. नावकोठी थाना कांड संख्या-55/24 में हुए इ- रिक्शा लूट तथा बखरी थाना कांड संख्या 255/24 में हुए इ- रिक्शा लूट में संलिप्तता स्वीकार की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना के रजाकपुर और समसा के बीच लेवड़ा के निकट माजा पेय पदार्थ में नशा मिलाकर इ- रिक्शा चालक को पिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नावकोठी क्षेत्र से लूटे गये ई-रिक्शा को मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र से बरामद किया. बखरी थाना से लूटे गये इ- रिक्शा को बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया तथा नालंदा जिला के रहुई थाना से लूटे गये इ- रिक्शा को पुलिस ने समसा से बरामद किया है.नावकोठी पुलिस ने नालंदा पुलिस को अग्रेतर कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया है.ज्ञात हो कि इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह का गिरोह सक्रिय है. जिससे हमेशा लोगों में दहशत बना रहता था. जिला पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव मोड में काम कर रही है. पुलिस की एक टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लग रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें