10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी सोमवारी को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिगिरिधाम में किया जलाभिषेक

बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में दूसरे सोमवारी को लेकर शिव भक्त श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी थी.

गढ़पुरा.

बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में दूसरे सोमवारी को लेकर शिव भक्त श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी थी. सुबह करीब चार बजे सार्वजनिक रूप से पूजा करने के लिए मंदिर का द्वार खोला गया. मंदिर का पट खुलते ही जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ एवं डीएसपी कुंदन कुमार ने खुद भीड़ नियंत्रित करने के लिए आगे आये. इसके बाद पुलिस प्रशासन एवं पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में लगभग पचास से अधिक की संख्या में स्थानीय युवा भोलेंटियर के द्वारा मुस्तैदी के साथ भीड़ को नियंत्रित किया गया. गर्भ गृह के अंदर आधा दर्जन महिला एवं पुरुष कॉन्स्टेबल मुस्तैदी से शिवभक्तों को जलाभिषेक करने के बाद बाहर निकाल रहे थे अन्यथा भीड़ बेकाबू हो सकता था. बैरिकेडिंग के बाहरी भाग से किसी की भी एंट्री नही थी इसके लिए बाकयदा सभी जगह पुलिस बल मौजूद थे.

सीसीटीवी कैमरे से हो रही थी मेले की निगरानी, फिर भी तीन महिलाओं की जेवरात की हुई चोरी : गर्भ गृह के अंदर मोबाइल फोन, कीमती जेवरात पहनकर जाने से प्रशासन की टीम मना किया था. वहीं पॉकेटमार से सावधानी बरतें का निर्देश दिया गया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला में लगाये गये लगभग तीस से अधिक सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी की जा रही थी. इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था. इसके बावजूद पार्वती मंदिर के समीप तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी रंजीत पाठक की पत्नी सुनीता देवी एवं गढ़पुरा पंचायत के वार्ड 16 निवासी अमर चौधरी की पत्नी सुंदरी देवी के अलावे एक अन्य महिलाओं की गले की चेन उचक्कों ने गायब कर दिया. इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल भी गया लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका. बताया गया कि यह घटना सुबह के 7 और 8 बजे के मध्य में घटी है.

नो एंट्री के बावजूद लूप लाइन से घुसता था इ-रिक्शा :

ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल नही हो इसके लिए गढ़पुरा चौक के समीप किसी भी वाहन के प्रवेश पर नो एंट्री लगायी गयी थी. इसकी कराई से पालन करवाने के लिए गढ़पुरा चौक के समीप पुलिस पदाधिकारी के साथ दर्जनों कॉन्स्टेबल को भी ड्यूटी पर लगाया गया था जो गढ़पुरा बाजार के तरफ जाने बाले सभी वाहनों को रोकती थी और उसे उच्च विद्यालय गढ़पुरा के मैदान में बने स्टैंड में लगाया जा रहा था. इसके बावजूद भी दर्जनों ई रिक्शा गढ़पुरा बाजार में प्रवेश कर गया था जो गढ़पुरा बाजार के हनुमान मंदिर के पास सवारी को बैठाता था एवं गढ़पुरा मिडिल स्कूल के पास उतारता था इसको लेकर थोड़ी बहुत ट्रैफिक बदहाल रहा था लेकिन प्रशासन के द्वारा कुछ ई रिक्शा को बाजार से निकाला गया फिर भी चोरी छुपी इ-रिक्शा चालक बाजार में लूप लाइन से गाड़ी ले जाता था.

कांवरिया पथों पर श्रद्धालुओं के लिए था विशेष सुविधा : सिमरिया गंगा घाट से निकलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था. रास्ते गर्म पानी, नींबू पानी, चाय, ठंडा पानी, मेडिकल सुविधा, केला, दूध, बिस्कुट समेत अन्य स्टॉल लगाया गया था जिससे कांवरिया को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके. इसके अलावे हरिगिरि धाम परिसर में मारवाड़ी युवा मंच बखरी के द्वारा पिछले एलभग डेढ़ दशक से कांवरियों के लिए सेवा और सहायता कैम्प लगाया जाता है. युवा मंच के संयोजक सौरभ नेमानी, सह संयोजक संजीव बजाज, अध्यक्ष- श्रीकृष्ण मुरारी टिबरिवाल, रौनक परलीवाल, अंकित टिबरिवाल, श्रीराम बजाज ने बताया कि इस बार ही हमलोग शिवभक्तों के लिए ग्लूकोज, नींबू चाय, पानी, गर्म पानी, बिस्किट का व्यवस्था किये हैं. बताते चलें कि इस तरह के कैम्प से लोगों को काफी राहत एवं मदद मिलती है.

ये थे मौजूद :

गढ़पुरा बीडीओ हरिमोहन कुमार, गढ़पुरा सीओ राजन कुमार, छौड़ाही सीओ चंद्र प्रकाश, चेरियाबरियारपुर सीओ नन्दन कुमार के अलावे, किसान सलाहकार, बीस आगनबाड़ी सेविका, राजस्व कर्मचारी समेत दर्जनों मजिस्ट्रेट को मेला ड्यूटी में शिप्ट बाइज लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें