बछवाड़ा/मंसूरचक. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया गांव में मंगलवार की दोपहर मृतक मजदूर का शव पहुंचते ही परिजनों के चीख और चीत्कार से गांव में मातम छा गया. बताते चलें कि सोमवार की शाम मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा दो पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कस्टोली गांव के समीप शौचालय सफाई टैंक की चपेट में आने से टैंक पर सवार मजदूर झमटिया गांव निवासी स्वर्गीय रामपदारथ पासवान के पुत्र कुमोद पासवान की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही मंसूरचक थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मंगलवार की दोपहर मृतक मजदूर का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शव पहुंचते ही गांव के लोगो की भीड़ लग गयी. देखने वाले लोग नम् आंखें से कभी शव को तो कभी परिजन को देख रहा था. परिजनों ने बताया कि मृतक मजदुर परिवार का एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर थाना रोड़ को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जिस ट्रैक्टर से मजदूर की मौत हुई है. ट्रैक्टर मालिक व सरकार परिजनों को उचित मुआवजा दें. वही सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर बीडीओ से मोबाइल पर बात कराते हुए मुआवजे के आश्वासन पर करीब आधे घंटे के बाद जाम को खत्म कराया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक मजदूर को पांच पुत्री व दो पुत्र हैं. जिसमें दो पुत्री की शादी हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है