19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीमा गांव के मजदूर की हरियाणा में मौत, शव आते ही मचा कोहराम

नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की नीमा पंचायय के वार्ड संख्या छह निवासी स्व लुरक तांती के लगभग 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हरियाणी में सैफ्टी टैंक निर्माण कार्य के दौरान हो गयी.

बेगूसराय. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की नीमा पंचायय के वार्ड संख्या छह निवासी स्व लुरक तांती के लगभग 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हरियाणी में सैफ्टी टैंक निर्माण कार्य के दौरान हो गयी. वे राज मिस्त्री का काम करता था. रविवार को शव नीमा गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक नौजवान युवक के शव को देखते ही हर किसी की आखों से आंसू छलक पड़े. मृत युवक की मां मायावती देवी, भाई रोहित कुमार व नीतीश कुमार रो-रोकर बेहोश हो जा रहे थे. ज्ञात हो कि चार वर्षों पूर्व पिता की बीमारी से असमायिक मौत के बाद नीरज ने ही अपने घर-परिवार को संभाला था. घर का इकलौता कमाऊ पुत्र नीरज की मौत की खबर सुनकर मां मायावती देवी पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. छोटे भाई नीतीश का रो-रोकर बुरा हाल है. नीतीश ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद बड़े भाई नीरज ने कोई कमी महशूस नहीं होने दिया. लेकिन आज वे मुझे छोड़कर सदा के लिए चले गये, इतना कहते ही वह फफक-फफक कर रोने लगे. वहीं, नीमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार सहनी, पूर्व पंसस रघुनंदन महतो सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर दु:ख की घड़ी में धैर्य व साहस रखने की सांत्वना दिया. मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार सहनी ने राजमिस्त्री नीरज कुमार की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें