बखरी. बखरी में दो अलग-अलग कंपनी निहार नेचुरल हेयर ऑयल तथा बजाज आलमंड ड्रॉप्स ऑयल व विट हेयर रिमूवर क्रीम के उत्पाद के नाम पर असली के दाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत के बाद पुलिस की छापेमारी हुई. जिसमें भारी मात्रा में काॅस्मेटिक आइटम जब्त किये गये हैं. वही कारोबारियों के संपर्क की जांच की जा रही है, जहां से ये नकली सामान लाकर असली के दाम पर बेच रहे थे. निहार नेचुरल हेयर ऑयल के लीगल अधिकारी व अल्फा इंटेलिजेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों की शिकायत पर थाना क्षेत्र के कई जेनरल स्टोर्स में छापेमारी की गयी. जिसमें भारी संख्या में विट हेयर रिमूवर क्रीम, बजाज आलमंड ड्रॉप्स ऑयल तथा निहार नेचुरल तेल बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, कंपनी के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि बखरी के कई चौक-चौराहों व जेनरल स्टोर्स मे कंपनी की विट हेयर रिमूवर क्रीम, बजाज आलमंड ड्रॉप्स ऑयल तथा निहार नेचुरल तेल सहित कई नकली काॅस्टमेटिक सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद बंबई हाईकोर्ट के आदेश तथा अल्फा कंपनी के डायरेक्टर रणजीत कुमार साह ने अपने सहयोगियों एवं बखरी पुलिस के सहयोग से मुन्ना मनिहारी, आराधना श्रृंगार, सुबोध मनिहारी, श्रवण मनिहारी तथा केसरी मनिहारी दुकान पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में भारी संख्या में नकली काॅस्मेटिक सामान बरामद भी हुआ. जिसको जब्त कर लिया गया. समाचार प्रेषण तक दुकान मालिकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी. मामले में अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने बताया कि कंपनी के द्वारा नियुक्त अल्फा इंटेलिजेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है