15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोकहारा के युवक की सिमरिया में गंगा नदी में डूबने से गयी जान

शोकहारा दो के एक युवक का मंगलवार को सिमरिया गंगा नदी में डूबने से मौत की घटना की सूचना पर परिजन सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया.

बरौनी. शोकहारा दो के एक युवक का मंगलवार को सिमरिया गंगा नदी में डूबने से मौत की घटना की सूचना पर परिजन सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 14 शोकहारा दो कलमबाग चौधरी टोला निवासी स्व नित्यानंद साह का लगभग 16 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में की गई. युवक दो भाई में छोटा था. जानकारों के मुताबिक युवक अपने मित्रों के साथ मंगलवार की सुबह अपने मित्रों के साथ गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया गंगाघाट गया था. स्नान करने के दौरान युवक गहरा पानी में चला गया जबतक लोग कुछ समझ पाते या उसको बचाने को कोशिश करते युवक डुब गया. युवक के मित्रों ने बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया. वहीं स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद देर शाम युवक का शव बरामद किया गया. वहीं चकिया थाना पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और सबों का रो रोकर बुरा हाल था. वहीं बुधवार की सुबह जैसे ही युवक का शव पोस्टमार्टम उपरांत उसके आवास पर पहुंचा मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी. सभी यही कह रहे थे हे भगवान ये क्या हो गया. वहीं घटना की सूचना पर भारती फ्रेंड्स क्लब के सचिव डॉ संजीव भारती, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, कानू विकास मंच के जिलाध्यक्ष बुटन साह, अर्जुन साह, हरिवंश साह, शेखा साह, सुनील साह, डॉ राजकुमार पोद्दार, रामबृक्ष साह, सोहन साह सहित लोगों ने पीड़ित परिजन का ढ़ाढ़स बढ़ाया और प्रखंड पदाधिकारी से अपदा राहत कोष से मिलने वाला चार लाख रूपया मुआवजा पीड़ित परिवार को देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें