14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया बाजार में छत पर झंडा लगाने गये युवक की करेंट लगने से हुई मौत

गुरुवार को बलिया बाजार के शीतलास्थान के समीप अचानक अफ़रातफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी.

बलिया. गुरुवार को बलिया बाजार के शीतलास्थान के समीप अचानक अफ़रातफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. जिस घटना के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों के ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया. युवक को करेंट लगते ही इलाके में चीख-पुकार मच गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 15 के मसूरचक निवासी मो कलीम का 20 वर्षीय पुत्र मो सैफी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बलिया बाजार स्थित शीतलास्थान के समीप एक दुकानदार के द्वारा मृतक सैफी से दुकान के ऊपर झंडा लगवा रहा था. इसी दौरान छत के आगे से गुजरी 11 हजार केबीए के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफ़रा-तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया. जो लोग आजादी का पर्व ख़ुशी -ख़ुशी मना रहे थे उनके बीच मातम छा गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में युवक को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक 7 भाई एवं एक बहन है. घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पहुंचे विधायक ललन यादव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, कांग्रेस नेता मो हारुन रशीद, सामाजिक कार्यकर्ता मो फ़रोग़ उर रहमान, जदयू नेता अमर कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, सुमित कुमार, बलबंत कुमार सहित कई नेताओं परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख व्यक्त किया है. पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें