22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : घर में घुसकर मामा को मारी गोली, भांजा ने भाग कर बचायी जान

Begusarai News : थाना क्षेत्र अंतर्गत खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव स्थित वार्ड नंबर 16 में शनिवार की रात्रि लगभग पौने नौ बजे अपराधियों के द्वारा की गयी गोलीबारी में एक अधेड़ जख्मी हो गया.

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव स्थित वार्ड नंबर 16 में शनिवार की रात्रि लगभग पौने नौ बजे अपराधियों के द्वारा की गयी गोलीबारी में एक अधेड़ जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त घटनाक्रम में मो सुल्तान के लगभग 50 वर्षीय पुत्र मो मुमताज़ जख्मी हुआ है. बताया जाता है कि 08 से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अचानक गोलीबारी करना शुरू कर दी. उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जितनी मुंह लोग उतनी बातें करने में लगे हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की गहन छानबीन में जुट गये हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी किया है. इसमें बताया गया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल के नेतृत्व में चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही घटनास्थल से दो खोखा व दो पिलेट को बरामद किया गया है. जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया है तथा घटना में शामिल अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बेखौफ अपराधियों के द्वारा की गयी गोलीबारी की घटना में जख्मी मो मुमताज़ का भांजा मो शहबाज़ ने घटना से संबंधित थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि मैं अपने घर के गली में टहल रहा था, तभी शीतल सहनी का पुत्र धीरज सहनी, मो मियां का पुत्र मो मुस्लिम तथा मो मुस्लिम का पुत्र मो अनवर सभी साकिन करोड़ वार्ड नंबर 14 अपने 4-5 अन्य अज्ञात साथियों के साथ पहुंच गया तथा धीरज सहनी मेरे उपर पिस्तौल तान दी. फलत: मैंने उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा, तभी अपराधी धीरज के द्वारा गोली चला दी. लेकिन उसका निशाना फेल गया. इसके बाद मैं वहां से भागने लगा. भागने के क्रम में अपने मामा मो मुमताज़ के घर में जान बचाने के लिए घुस गया, तभी मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर बेड पर मामा उठकर खड़ा हो गये, तभी पीछा करते हुए अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जो मेरे मामा के पेट के बगल में (पंजरा) को छेदते हुए बाहर निकल गया. इस बीच शोर हंगामा सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे. तभी लोगों को जमा होते देख अपराधी गोलीबारी करते हुए वहां से भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें