19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति, सास व ससुर हिरासत में

फुलवड़िया थानाक्षेत्र में शुक्रवार की देर रात शोकहारा दो राजेन्द्र रोड वार्ड 15 में एक विवाहिता का संदिग्ध हालत में मौत का मामला ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र में शुक्रवार की देर रात शोकहारा दो राजेन्द्र रोड वार्ड 15 में एक विवाहिता का संदिग्ध हालत में मौत का मामला ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतका की पहचान वार्ड 15 निवासी गुप्ता उर्फ सोनू की पत्नी 30 वर्षीय सोनम कुमारी के रूप में की गई. घटना की सूचना पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआई अजीत कुमार, गौतम कुमार एवं महिला पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मी श्री महिला एवं पुरूष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा दी गई घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रवीन्द्र मोहन प्रसाद भी शुक्रवार की देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं डीएसपी के निर्देश पर फुलवड़िया थाना पुलिस ने मृतका के पति, ससुर एवं सास को पूछताछ के लिये देर रात हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में मृतका का पति निहाल गुप्ता ने बताया कि अपने माता पिता के साथ पड़ोसी गोतिया के गृह प्रवेश भोज कार्यक्रम में गया था घर पर पत्नी अकेली थी. जब लगभग साढ़े दस बजे के आसपास वह माता पिता के साथ घर लौटा तो प्रथम तल्ला पर बना एक कमरा जिसमें उसकी पत्नी रहती है अचेता अवस्था में जमीन पर गिरी परी थी. उसके मुंह एवं नाक से रक्तस्राव था और शरीर में कोई हरकत नहीं थी. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना सबसे पहले मृतका के पति निहाल गुप्ता उर्फ सोनू ने शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे फुलवड़िया थाना 112 हेल्प डेस्क पुलिस को दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की सूचना डीएसपी तेघड़ा को दिया. पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लगता है विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. वहीं हत्या का कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम पटना को भी देर रात ही सूचना दे दी थी. वहीं शुक्रवार को पूरी रात पुलिस की निगरानी में शव को घटनास्थल उसी कमरे में रखा गया एवं शनिवार की सुबह फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद सुबह लगभग साढ़े दस बजे पोस्टमार्टम के लिए शव को मृतका के मायके वाले परिजनों के साथ सारी कानूनी औपचारिकताओं के बाद भेजा गया. जानकारों के मुताबिक पति पत्नी के बीच विवाद था और मामला मुंगेर न्यायालय में मृतका सोनम कुमारी मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर की निवासी थी और अप्रैल 2022 में उसकी शादी बरौनी नगर परिषद वार्ड 15 निवासी निहाल गुप्ता उर्फ सोनू से हुई थी. लेकिन शादी के एक माह बाद ही पति पत्नी के बीच रिश्ता काफी तनावपूर्ण हो गया. लोगों का कहना है कि 27 माह की शादीशुदा जीवन में दोनों के बीच 26 माह विवाद ही रहा. पति और ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बीच किसी तरह पत्नी जान बचाकर अपने मायके भागी तब जाकर मायके वालों न्यायालय का शरणा लिया और इस बीच मुंगेर पुलिस फुलवड़िया थाना पुलिस की मदद से की बार मामले की जांच पड़ताल करने भी आई. जिस बात की पुष्टि फुलवड़िया थाना पुलिस ने भी की है. पिछली बार न्यायालय के आदेश पर मृतका 17 दिसंबर को ससुराल आई थी और शुक्रवार की देर रात उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. इस मौत की घटना का स्थानीय लोगों में तरह तरह के चर्चें हैं. मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. चार माह पहले इसी सब टेंशन के कारण मृतका के पिता की मौत हुई थी और चार माह बाद बेटी की. मृतका का पति निहाल नीजी कंपनी में काम कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है. वहीं पिता भी किसी दुकानदार के यहां नौकरी करते थे. माता गृहणी थी. हलांकि घटना के संबंध में मृतका के बड़े चाचा ने बताया कि 19 जुलाई को भतीजी ने दोपहर लगभग 01 बजे हवेली खड़गपुर अपने मायके फोन कर मोबाइल में रिचार्ज कराने को कहा था. जिसके बाद परिजन 02 बजे से मृतका सोनम कुमारी को फोन कर रहे थे लेकिन फोन स्वीच ऑफ आने लगा. देर रात मृतका के पति के मोबाइल पर जब मृतका के मायके वालों ने फोन किया तो निहाल ने फोन पर सोनम के मृत्यु हो जाने की बात कही जबकि उसके पिता ने बेहोश होने की बात बताई. अनहोनी की शंका होने पर आनन फानन में परिजन मुंगेर हवेली खड़गपुर से बरौनी पहुंचे. परिजनों ने कहा 19 जुलाई को दोपहर एक बजे के बाद ही उनकी भतीजी का हत्या कर दिया गया था. फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सत्यता सामने आएगी. इस संबंध में डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर कर सभी पहलुओं की गहनता से जांच की गई है. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा. मामले में जो भी दोषी होंगे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं मृतका के पति, ससुर एवं सास को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें