21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा के साइड नहीं देने पर बदमाशों ने की गोलीबारी, मौके से दो खोखे बरामद

थाना क्षेत्र के चमथा दियारे में इ-रिक्शा द्वारा साइड नहीं देने को लेकर बदमाशों अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा दियारे में इ-रिक्शा द्वारा साइड नहीं देने को लेकर बदमाशों अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर दो खोखा बरामद किया.स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल से चमथा पुलिस पिकेट की दुरी लगभग एक किलोमीटर बताया जा रहा है. बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही.जबकि बदमाशों के द्वारा करीब एक से डेढ़ घंटे तक नौटंकी करता रहा.ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की दोपहर चमथा बाजार से चमथा गांव की तरफ तेज रफ्तार से जा रही पिकअप बैन पर चार बदमाश सवार होकर चमथा गांव की तरफ जा रहे थे. मध्य विद्यालय चमथा छोटखूट के समीप पहुंचते ही आगे आगे जा रही इ-रिक्शा चालक से साइड मांगा, जगह नहीं रहने के कारण ई-रिक्शा चालक साइड नहीं दे सका. जिस कारण पिकअप बैन पर सवार चार बदमाशों के साथ इ-रिक्शा चालक समेत सवार तीन लोगों का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिकअप बैन पर सवार बदमाशों ने उक्त ई-रिक्शा चालक समेत सवार लोगों को धमकी देते हुए चमथा गोपटोल के तरफ चला गया, वही कुछ देर बाद गोपटोल की तरफ से तीन बदमाश पैदल हाथ में हथियार लेकर मध्य विद्यालय चमथा छोटखूंट पहुंचते ही दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग करना शुरु कर दिया. गली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये और तीनों बदमाशों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया लेकिन तीन बदमाश खेत होते हुए पुन: गोपटोल की तरफ वापस भाग गये. मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि तीन बदमाशों में से एक बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया, अन्य बदमाशों को चिन्हित कर जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें