15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : छह सूत्री मांगों को लेकर भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन ने दिया धरना

Begusarai News : सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन बेगूसराय जिला इकाइ के तत्वावधान में अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय संयुक्त भवन परिसर में श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन बेगूसराय जिला इकाइ के तत्वावधान में अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय संयुक्त भवन परिसर में श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता यूनियन यूनियन अध्यक्ष पवन कुमार मिट्ठू और संचालन यूनियन सचिव उदय कुमार सिंह ने किया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अपने संबोधन में सीटू राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि उत्पादन क्षेत्र में कृषि क्षेत्र, उद्योग धंधा, खान खादान, विनिर्मान एवं सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर सेवा के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक कार्मिक सेवा, मीडिया सेवा, बैंकिंग एवं बीमा, परिवहन, रेलवे, सड़क, वायु मार्ग तथा जल मार्ग यानि पूरा भारत वर्किंग क्लास अर्थात श्रमजीवी वर्ग चाहे वह शारीरिक श्रमिक हो अथवा मानसिक बौद्धिक श्रमिक ही क्यों न हो हमारा देश और राज्य उसी से संचालित है । इन सभी क्षेत्रों में सार्वजनिक अर्थात सरकारी क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के कारपोरेट लुटेरों के लिए लूटने की खुली छूट वाली नीतियाँ बनाना मोदी नीतीश राज की प्राथमिकता बन चुका है। कारपोरेट परस्त कम्पनी राज में तब्दील भारतीय लोकतंत्र में संविधान और संवैधानिक कानून के अस्तित्व को ही मिटाने की साजिश चरम सीमा पर है। यही वह मूल कारण है जिसके वजह से टावर पर 15-20 वर्षों से कार्यरत केयर टेकर सह गार्ड रूपी टावर कामगार अपने न्यूनतम मजदूरी के लिए ललायित हैं और टावर कंपनियां हमारे ही जमीन पर टावर खड़ा करके करोड़ों रुपये का नेटवर्किंग मुनाफा लूट कर ले जा रही है. वहीं श्रम कानून और न्यूनतम मजदूरी कानून के संरक्षक मूक दर्शक बने बैठे हैं. श्रम कानून के रहते हुए सूचना और करण के कामगारों के वेतन बंद कर दिए जाते हैं उनको नौकरी से भगा दिया जाता है और श्रम विभाग को पता भी नहीं चल पाता है. बीड़ी मजदूर यूनियन नेता राम विनय सिंह टावर कामगार यूनियन नेता पवन कुमार मिट्ठू उदय कुमार सिंह अजीत कुमार राय राजा राम यादव विमलेश शर्मा आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. धरना के अंत में टावर कामगार यूनियन का पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल अपने छह सूत्री मांगों के स्मार्ट पत्र के साथ श्रम अधीक्षक के आमंत्रण पर सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रम अधीक्षक से वार्ता की. सकारात्मक वार्ता के पश्चात श्रम विभाग की जांच टीम स्थलीय जांच के बाद इंडस टावर्स प्राइवेट लिमिटेड और वालसन फैसिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन के ऊपर न्यायोचित विभागीय कार्यवाही का आश्वासन मिलने के पश्चात धरना कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें