भगवानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रसव कराने आयी एक महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल के लिए देर शाम को रेफर कर दिया गया, जिसके बाद पीएचसी के बिचौलियों का काला खेल की शुरुआत हो गया. बिचौलियों ने मानवता की सारी हदें पार कर चंद सिक्कों की लालच में आकर भोले भाले मरीज के परिजनों को गुमराह कर प्रसव कराने आई महिला को भगवानपुर बाजार में संचालित एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. जहां प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों का मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर गुरुवार को अहले सुबह भगवानपुर बाजार में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. भूषण मेडिकल के सामने पीड़ित परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर जाम कर जमकर बवाल काटा गया. मृतक की पहचान मोख्तियारपुर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी भुवन पासवान की करीब 24 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है. मृतक महिला एक पांच वर्षीय पुत्री लाडो कुमारी है. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इसको लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राधा देवी को प्रसव पीड़ा के उपरांत बुधवार को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां देर शाम चिकत्सको द्वारा रेफर कर दिया गया. तत्पश्चात पीएचसी के बिचौलियों के चक्कर में गुमराह होकर भगवानपुर बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों के द्वारा बताया गया की बड़ा ऑपरेशन कर प्रसव कराया जायेगा. आनन फानन में हमलोग ऑपरेशन के लिए राजी हो गये. ऑपरेशन उपरांत चिकित्सकों के द्वारा बताया गया की बच्चे की मौत हो गई. वहीं प्रसूति महिला की स्थिति गंभीर है. परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि उचित सुविधा सहित जानकार चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत हो गया. उक्त घटना के बाद संचालित क्लीनिक के सभी कर्मी फरार हो गये. जिससे पीड़ित परिजनों में आक्रोश बढ़ता गया. घण्टों भर परिजनों द्वारा बवाल काटने के बाद उक्त क्लीनिक के बिचौलियों के द्वारा पीड़ित परिजनों से मिलकर आपसी सहमति बनाकर आर्थिक मदद के रूप में सहायता देकर मामले को शांत कराया गया. वही दूसरी ओर इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है की पीएचसी की मिलीभगत से बाजार में कई ऐसे क्लीनिक संचालित हो रहे है, जहां समुचित सुविधा नहीं रहने के बावजूद गरीब लोगों को शोषण किया जा रहा है. नॉर्मल प्रसव की जगह मरीज को डरा धमका कर बड़ा ऑपरेशन करके प्रसव कराया जा रहा है. जिसके दौरान इस तरह की मामला अब आम बात हो गई है. फिर भी स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक खूब फल फूल रहा है. इस घटना के बाद प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है, भगवानपुर बाजार स्थित कई अवैध रूप से निजी क्लिनिक संचालन कर रहे हैं, जिसकी जानकारी सिविल सर्जन को पूर्व में दिया जा चुका है. वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है