बेगूसराय. संविधान दिवस के अवसर पर जीडी कॉलेज के सेहत केंद्र में स्वयंसेवक के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया, जहां पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने शपथ दिलवायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफ़रोज़ ने की. वहीं धन्यवाद ज्ञापन नीतीश कुमार ने किया. नोडल ऑफिसर डॉ.सहर अफ़रोज़ ने कहा कि भारत का संविधान एक लिखित दस्तावेज है, जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों और नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है. इसे 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. पियर एडुकेटर सुमित कुमार व नीतीश कुमार ने बताया कि संविधान दिवस मनाने उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बीआर अंबेडकर को भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार माना जाता है, जो देश की अद्वितीय सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को ध्यान में रखते हुए देश का मार्गदर्शन और शासन करने के लिए एक व्यापक और गतिशील ढांचा प्रदान करता है. स्वयंसेवक राजन गुप्ता, गुलशन, नयन व मनीषा ने संविधान पर व्याख्यान करते हुए कहा कि 1949 में भारत के संविधान को अपनाने के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों पर जोर देता है, डॉ बीआर अंबेडकर के योगदान को मान्यता देता है और एक लोकतांत्रिक और समावेशी समाज के निर्माण में नागरिक भागीदारी की वकालत करता है. मौके पर पियर एडुकेटर सुमित, नीतीश, स्वयंसेवक गुलशन, राजन गुप्ता, नयन, मनीषा, श्रीराम, विक्रम, कार्तिक, हेलिश, साक्षी, पूजा, सोनी, आशा, देवेंद्र सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे. महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी-9 बिहार बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों, कैडेटों एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार मुरारी ने भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 2015 में भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने संविधान दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया, तभी से यह दिवस मनाया जाने लगा है. हमारा संविधान अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों, नागरिक जिम्मेदारियां के साथ कर्तव्यों को पालन करने के लिए प्रेरित करता है. एनसीसी- 9 बिहार बटालियन के सेकेंड लेफ्टिनेंट प्रो रोशनी कुमारी ने कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रो मनोज कुमार झा, प्रो रविश कुमार, प्रो सूरज कुमार, प्रो अमृतेश कुमार, प्रो राहुल कुमार शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेटस एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. दूसरी ओर कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया. जिसकी शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रॉय ने की. इस अवसर पर डॉ राजीव राय ने संविधान के द्वारा ही हम एक दूसरे से बंधे हैं. संविधान द्वारा ही हमलोगों को जो अधिकार मिला है, सत्यनिष्ठा के साथ करते हैं. मौके पर सभी शिक्षकों (डॉ अमिता कुमारी, डॉ सुनील चंद्र यादव, डॉ प्रियंका यादव, शिवब्रत शुक्ला, प्रभात कुमार रंजन, नीतीश कुमार, बंदना कुमारी) ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किया. इसमें सभी शिक्षक- प्रशिक्षुओं ने विभिन्न इवेंट जैसे क्विज, भाषण, सेमिनार, शपथ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. बीहट संवाददाता के अनुसार बेगूसराय डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने मंगलवार को बरौनी प्रखंड के पपरौर पंचायत स्थित अमृत सरोवर पर कार्यक्रम कर सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलायी. मौके पर बरौनी मनरेगा पीओ मुकेश, जेई विश्वानाथ प्रताप राय, पंचायत तकनीकि सहायक सुभाष कुमार, पंचायत रोजगार सेवक नागमणि, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. साहेबपुरकमाल संवाददाता के अनुसार संविधान दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बीडीओ रवि सिन्हा, मनीष राय, बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोपेश कुमार यादव, अमोल रजक, प्रखंड सचिव नन्ददेव कुमार , पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार, पप्पू यादव ,राजद नेता कमल किशोर यादव, रविकांत कुमार सिंह, बिंदेश्वरी दास, भूपेंद्र कुमार दास आदि ने बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा और अनुपालन करने का संकल्प लिया. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान पारित हुआ था. जिससे हमारा देश लोक तांत्रिक गणराज्य बना.बाबा साहब के संविधान की रक्षा करना हम सभी नागरिकों का दायित्व है.
नशामुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी :
बखरी. मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर नशामुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला राटन के बच्चों ने विद्यालय से प्रभातफेरी निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को नशामुक्त बिहार बनाने का संदेश दिया.रैली का नेतृत्व विद्यालय के केआरपी दयामणि देवी,शिक्षिका कविता कुमारी शिक्षक बौएलाल महतों,मुनेश महतो,शिक्षा सेवक मो.उरफ़ान एवं मो अकबर अली ने किया.मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी में संविधान दिवस को बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गयाण् इस अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के निर्माताओं के प्रति नमन करते हुए आभार प्रकट की. प्राचार्य ओपी चौधरी ने कहा कि हमारा संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है