11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में वृद्ध की पीट कर हत्या, घटना के दौरान शरीर पर डाला तेजाब

बखरी में एक वृद्ध की मारपीट करने के बाद तेजाब डालकर हत्या कर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव की है. पुलिस चंद्रभागा नदी के किनारे स्थित अलुहा खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

बखरी.

बखरी में एक वृद्ध की मारपीट करने के बाद तेजाब डालकर हत्या कर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव की है. पुलिस चंद्रभागा नदी के किनारे स्थित अलुहा खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय फूलो महतो के रूप में की गयी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे तीन-चार लोग घर से बुलाकर ले गये थे. काफी समय हो जाने पर खोजबीन की जा रही था. इसी बीच देर शाम जब एक महिला बहियार से लौट रही थी तो उसने चंद्रभागा नदी किनारे स्थित अलुहा खेत में वृद्ध की शव पड़े रहने की सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद गांव में आग की तरह बात फैल गयी और देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद हमलोग चंद्रभागा नदी के किनारे पहुंचे तो एक खेत में लाश पड़ा देखा. शव को घर लाकर हमने पुलिस को सूचना दी. परिजनों का कहना है कि छह महीने से पांच कट्ठा जमीन विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में चल रहा है, इसी को लेकर हत्या की गयी है. परिजनों ने आशंका जताई है कि पहले मारपीट किया गया,फिर तेजाब या किसी अन्य चीज से जलाया गया है. जिससे जगह जगह पर फोका बन गया है. वहीं आंख और कान से खून निकल गयी है. वही मृतक के शरीर पर कई हिस्सों में जख्म के निशान पाये गये हैं. इधर ग्रामीणों में चर्चा है कि घर वालों द्वारा शव को घर लाकर पहले स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब उसमें समझौता नहीं हो सका, तब देर रात पुलिस को सूचना मिली तथा बखरी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इस बाबत बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी पहलुओं पर अनुसंधान चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें