बेगूसराय. 18 विभागों द्वारा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी निकाली जायेगी. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. यह बातें डीआरडीए सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने कहीं. गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिये परेड टीम एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया.
डीआरडीए सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के मुख्य समारोह का आयोजन गांधी स्टेडियम में निर्धारित समय के अनुरूप किया जायेगा. तथा मुख्य समारोह की समाप्ति के उपरांत अन्य जिलास्तरीय कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्य किया जायेगा. इसके साथ ही इस अवसर पर जिला अंतर्गत महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में उस टोला के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान समुचित सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिये झंडोत्तोलन मंच, गांधी स्टेडियम एवं समाहरणालय के विभिन्न भागों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के लिये संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन सुनिश्चित करेंगे.
झांकी प्रदर्शन के लिए तैयारी को पूरा करने का निर्देश
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद विभाग, पीएचईडी, बरौनी डेयरी, कृषि विभाग, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम विभाग, नागरिक सुरक्षा, महिला हेल्पलाईन, जिला आपूर्ति शाखा, जिला परिवहन शाखा, आपदा प्रबंधन शाखा, जिला पंचायत शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, पशुपालन विभाग आदि विभाग के पदाधिकारियों को अपने विभाग के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की झांकी प्रदर्शन के लिये तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया. गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं आम नागरिक एकादश के बीच फ्रेण्डली मैच के आयोजन किया जायेगा. वहीं संध्या में दिनकर कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है