16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त ही निकला ऑर्केस्ट्रा डांसर का कातिल, चार आरोपित गिरफ्तार

Begusarai News : थाना क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत हुसैना के नकटा बहियार में बुधवार को जिले के सिंघौल निवासी नरेश पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान उर्फ डिंपल की हत्या मामले का स्थानीय पुलिस के द्वारा 48 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है.

बलिया. थाना क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत हुसैना के नकटा बहियार में बुधवार को जिले के सिंघौल निवासी नरेश पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान उर्फ डिंपल की हत्या मामले का स्थानीय पुलिस के द्वारा 48 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है. इसको लेकर थाना परिसर में प्रेस वार्ता जारी कर डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि राजेश पासवान उर्फ डिंपल हत्या मामले में उसके दोस्त प्रिंस सहित चार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि डिंपल आर्केस्ट्रा में नाचने गाने का काम करता था. मृतक डिंपल व साहेबपुरकमाल के तरबन्ना निवासी रामविलास सिंह के पुत्र प्रिंस उर्फ प्रभाकर के बीच काफी गहरी दोस्ती थी. विगत कुछ दिनों से दोनों बेगूसराय के मिलन चौक के समीप कमरा लेकर एक साथ रहता था. इसी बीच डिंपल के द्वारा प्रिंस का अश्लील वीडियो बना ली गयी. जिस वीडियो को दिखाकर प्रिंस को ब्लैकमेलिंग करता था. आजीज होकर प्रिंस ने अपने अन्य तीन मित्रों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी. विगत 01 अक्तूबर की शाम प्रिंस सिंघौल डिंपल के घर पहुंच उससे साटा में चलने की बात कह बाइक पर बिठाकर हुसैनीचक ढाला के पास लाया. जहां अन्य दोस्तों की मदद से नकटा बहियार ले जाकर तेज धारदार हथियार से उसका गला रेत हत्या कर दी गयी. बुधवार की देर रात डिंपल की पहचान के बाद प्रिंस को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद प्रिंस ने अपना गुनाह कबूल कर इसमें शामिल अन्य दोस्तों की जानकारी दी. जिसके बाद हत्या में शामिल शास्त्रीनगर हुसैना निवासी शिबू महतो के पुत्र अनंत कुमार, संजय महतो के पुत्र सतीश कुमार एवं साहेबपुरकमाल निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र शत्रुधन कुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को आरोपियों के द्वारा पास के पानी भरे गड्ढे में फेंके जाने की बात बतायी गयी है. जिसकी खोज की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, विधि व्यवस्था प्रभारी विनीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें