22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की एसी बोगी के बैट्री चार्जर प्वांइट से धुआं निकलने से मची अफरातफरी

बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 खड़ी बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी से अचानक तेज धुंआ निकलने से अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया.

बरौनी. बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 खड़ी बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी से अचानक तेज धुंआ निकलने से अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पर कोच एटेंडेंट, तकनीशियन जांच पड़ताल में जुट गये कि आखिर उक्त घटना कैसे हुई और अविलंब उसको रोकने की दिशा में काम करने लगे. बताते चलें कि दोपहर सवा तीन बजे के आसपास ट्रेन संख्या 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन जो शाम 06 बजकर 45 मिनट पर बरौनी जंक्शन से गंतव्य स्थान के लिए खुलेगी. दोपहर 03 बजे के आसपास वाशिंलाइन से साफ सफाई होकर बरौनी जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म उक्त ट्रेन पर खड़ी थी. कि अचानक बी टू एसी बोगी के नीचे बैट्री चार्जिंग सिस्टम बाॅक्स से तेज धुंआ निकलने लगा. धुंआ इतना तेज था कि स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालत पर काबू पाने के लिए रेल तकनीशियन जुटे थे और उन्होंने बताया शॉर्ट सर्किट से धुंआ निकला है. चार्जिंग सिस्टम को पूरा निकालने पर ही कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. इससे ट्रेन परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ट्रेन रनिंग में बोगी में विद्युत सप्लाइ में कोई बाधा नहीं आयेगी. स्टेंडिंग पोजीशन में सिर्फ एक बोगी बी टू में विधुत सप्लाई में दिक्कत होगा. हलांकि उन्होंने बताया कि ट्रेन परिचालन समय तक सारी समस्याएं दूर कर ली जाएगी. मौके पर रेल तकनीशियन, स्टेशन प्रबंधक एवं रेल पुलिस की टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें