बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक बार फिर गलत उद्घोषणा होने से यात्रियों में भगदड़ मच गया. चलती ट्रेन से कूदने में कई यात्री घायल भी हो गये. जानकरी अनुसार सुबह करीब पांच बजे ट्रेन संख्या – 01664 सहरसा-रानी कमला मती एक्सप्रेस ट्रेन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना उद्घोषक के द्वारा दी जा रही थी. तभी उक्त ट्रेन नहीं आई,लेकिन लाल सिग्नल रहने की वजह से उसके बदले ट्रेन संख्या 01066 अगरतल्ला- छत्रपति शिवाजी नगर टर्मिनल एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन पर आकर लग गयी. यात्रियों को लगा उद्घोषणा तो ट्रेन संख्या 01664 के आने की हो रही है तो वही आयी होगी. ट्रेन में चढ़ने वाले यात्री उस ट्रेन में चढ़ने लगे और ट्रेन स्टेशन से खुल गयी. लेकिन जब ट्रेन में चढ़े यात्रियों ने अंदर जाने के साथ ही अन्य यात्रियों से पूछा तो पता चला यह दूसरी ट्रेन है. अचानक यह सुनते ही अंदर चढ़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और चलती ट्रेन से यात्री प्लेटफार्म पर कूदने लगे. ट्रेन की लास्ट बोगी स्टेशन पर बचने के बाद एसीपी (वेकम्प) कर रुकवाया गया. काफी समय तक स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही. वहाँ मौजूद आरपीएफ़ के जवानों ने ट्रेन से कूदे यात्रियों को उठाया,इतना ही नहीं एक महिला यात्री ट्रेन के अंदर तक चली गयी थी,जिसे काफी मश्क्कत के बाद सही सलामत निकाला गया. वहीं इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विजय रंजन प्रसाद ने बताया कि गलत उद्घोषणा होने की वजह से ऐसी घटना घटित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है