बेगूसराय
. चिलमिल पंचायत के वार्ड सात स्थित मस्जिद के निकट मुख्य सड़क पर वर्षों से गंदा पानी जमा रहने की वजह से नारकीय स्थिति बनी हुई है. इ-रिक्शा, बाइक व पैदल लोग गंदे पानी से होकर आते-जाते हैं. गांव की सड़क पर गंदा पानी जमा रहने के कारण महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. इस गंदा पानी के बगल में लगभग नौ कट्टा 11 धुर गैर मंजरुआ आम जमीन में डोभा का पानी सर जाने के कारण काफी बदबू देता है. जिससे लोग परेशान हैं. ग्रामीण इस रास्ते से गुजरने के समय में बिना मुंह में गमछा व रुमाल बांधे नहीं गुजर पाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नाली की समस्या यहां के लिए नासूर बन गया है. गांव के 40 घरों से अधिक लोगों के घरों का गंदा पानी प्रतिदिन सड़क पर बह रहा है. हालत उस समय और खराब हो जाती है. जब बारिश के समय में पानी भी सड़क पर से निकल नहीं पता है. उल्टे घरों में घुसने लगता है. स्थानीय जन प्रतिनिधि व चिलमिल गांव के लोगों ने इसकी कई बार शिकायत अंचल के सीओ, बीडीओ से मिलकर की, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. क्या कहते हैं लोगघरों का गंदा पानी सड़क पर बहाने से लोग परेशान हैं. नाली जाम होने से समस्या पैदा हुई है. पंचायत के प्रतिनिधियों की उदासीनता से पिछले चार वर्षों से लोगों को भारी परेशानी झेलना पर रहा है.मो शमशुद्दीन, ग्रामीण, चिलमिल वार्ड सात
सड़क पर बह रहे गंदे पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई तत्पर नहीं है. गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश है. गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं करायी जा रही है.जगदीश पासवान, ग्रामीण, चिलमिल वार्ड पांच
सड़क पर बह रहे गंदे पानी से सड़क से होकर प्रतिदिन स्कूल जाने वाले साइकिल से बच्चे गिरते रहते हैं. जिससे घायल भी हो जाते हैं. ग्रामीणों की समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है.मो तारिक अनवर, ग्रामीण, चिलमिल वार्ड सात
गंदा पानी गांव में सड़क पर जमा होने से महामारी फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. गंदे पानी में दवा का भी छिड़काव नहीं कराया जाता है. मेरी चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गंदा पानी के बदबू से लोग आना नहीं चाहते हैं.मो फारूक, चाय दुकानदार, चिलमिल, वार्ड सात
गांव के लगभग 40 घरों का गंदा पानी सड़क पर चार वर्षों से बह रहा है. जिससे संक्रामक बीमारी की महामारी फैलने की आशंका से लाेग दहशत में हैं.मो शब्बीर, वार्ड प्रतिनिधि, चिलमिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है