14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गढ़पुरा में छह खेल मैदान व एक स्टेडियम बनाने की मिली मंजूरी

Begusarai News : प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में एक से कम एक खेल मैदान बनेगा. इसके अलावा सभी पंचायतों में मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण भी किया जायेगा.

गढ़पुरा. प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में एक से कम एक खेल मैदान बनेगा. इसके अलावा सभी पंचायतों में मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण भी किया जायेगा. बिहार सरकार के इस फैसले को लेकर युवाओं में खुशी व्याप्त है. बताते चलें कि अब तक बिहार में खासकर ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं का प्रतिभा खेल मैदान नहीं होने के कारण कुंठित हो रहा था, लेकिन बिहार सरकार के इस फैसले से लोग काफी प्रसन्न है. युवाओं में एक आस जगी है कि अब हम लोगों के मेहनत रंग लायेगा और हम लोग भी अपने प्रतिभा का लोहा पूरे भारत में मनबायेंगे. बताते चलें कि गढ़पुरा प्रखंड में प्रथम चरण में कुल छह खेल मैदान एवं एक स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध करवा दिया गया है. गढ़पुरा प्रखंड में जिस खेल मैदान का निर्माण होगा उसमें एक प्रखंड स्तरीय स्टेडियम एवं छह पंचायत स्तरीय खेल मैदान बनाया जायेगा. इसको लेकर अंचलाधिकारी राजन कुमार के अलावे सीआइ कुंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी सुभाष कुमार, अंचल अमीन पप्पू कुमार के द्वारा विभिन्न खेल मैदान का स्थल निरीक्षण एवं स्टेडियम की पैमाइश भी की गयी है.

खेल मैदान व स्टेडियम के लिए यहां दी गयी है भूमि :

गढ़पुरा अंचलाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि अब गढ़पुरा अंचल के सभी पंचायत में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल मैदान बनेगा. उन्होंने बताया कि गढ़पुरा अंचल के सभी नौ पंचायत में खेल मैदान बनना है, लेकिन प्रथम चरण में पंचायत स्तर का छह खेल मैदान एवं प्रखंड स्तरीय एक स्टेडियम के लिए भूमि मुहैया कराया गया है जिसमें मालीपुर पंचायत में प्लस टू विद्यालय मोरतर एवं प्लस टू विद्यालय मालीपुर, गढ़पुरा पंचायत में राजकीय प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा चौक, दुनही में श्रीकृष्ण सिंह इंटर कॉलेज गढ़पुरा, सोनमा पंचायत में अपग्रेड हाइ स्कूल प्राणपुर हिंदी, कुम्हारसों में प्लस टू विद्यालय कुम्हारसों का मैदान को पंचायत स्तरीय खेल मैदान के लिए चिन्हित किया गया है, जबकि रक्सी चौक के समीप तालाब से सटे प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध कराया गया है. जबकि मौजीहरिसिंह, कोरियामा एवं रजौड़ पंचायत के लिए भूमि की खोज की जा रही है.

किस मैदान में कौन सा खेल होगा आयोजित :

प्रत्येक खेल मैदान के निर्माण के लिए मनरेगा एवं बिहार सरकार के द्वारा राशि उपलब्ध करबाया जायेगा एवं जिलाधिकारी की संस्तुति के आधार पर भूमि के कटान, समतलीकरण, भरान एवं रिटेनिंग वॉल के निर्माण के लिए धनराशि की सीमा तय की जायेगी. इसके अलावे खेल उपकरणों के लिए भी राशि आवंटित होगी. पंचायत स्तरीय खेल मैदान में दौड़, लंबी कूद एवं ऊंचीकूद, थ्रो पर आधारित खेल, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल, पुशअप, चिनअप, ताइक्वांडो, बाक्सिंग आदि खेेलों का आयोजन किया जाएगा जबकि प्रखंड स्तर के स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल समेत सारे खेलो का आयोजन किया जा सकता है. इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए एक खेल प्रशिक्षक विभाग की ओर से निर्धारित मानदेय के आधार पर तैनात किया जायेगा.

स्थानीय खिलाड़ियों में है खुशी का माहौल :

लंबे समय बाद प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम एवं पंचायत में खेल मैदान बनाए जाने की घोषणा से युवाओं में खुशी व्याप्त है. जिला क्रिकेट लीग मैच खेल चुके धरमपुर निवासी संदीप चौरसिया, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब गढ़पुरा के विक्की झा, डायमंड क्रिकेट क्लब गढ़पुरा के कप्तान दीपक कुमार सिंह, कृष्णमोहन झा, सनोज चौरसिया, नीलेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर खेल मैदान बनने से ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा भी सबके सामने निखारने का अवसर प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें