13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन रोकने में पुलिस प्रशासन विफल, 20 से 30 फुट मिट्टी कटाई कर माफियाओं ने बना दिया गड्ढा

सरकार और प्रशासन अवैध खनन रोकने में विफल साबित हो रहा है. इधर लगातार अवैध धंधेबाजों का दबदबा बढ़ता जा रहा है.

बछवाड़ा. सरकार और प्रशासन अवैध खनन रोकने में विफल साबित हो रहा है. इधर लगातार अवैध धंधेबाजों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रात होते ही खनन माफिया इस अवैध धंधा को अंजाम देने में जुट जाते हैं. जिसमें खनन माफियाओं द्वारा इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. बीते दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर दियारा में जमीन पर करीब 20 से 30 फीट मिट्टी कटाई का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित किसानों ने बछवाड़ा थाना, तेघड़ा एसडीओ, खनन विभाग,जिलाधिकारी समेत आलाधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़ित रातगांव पंचायत के वार्ड दो के पंच रंगनाथ चौधरी, ने बताया कि हमलोग तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव दुलारपुर के रहने वाले हैं और हम लोगों का खेती अंचल क्षेत्र बछवाड़ा के दुलारपुर दियारा में होता है. जहां से फसल उपजाऊ करके जीवन यापन करते हैं. परंतु बीते दिनों से दुलारपुर दियारा एवं झमटिया दियारा भू खनन माफियाओं का पर्याय बना हुआ है और रात के अंधेरे में बिना कहे सुने मिट्टी कटाई कर उपजाऊ भूमि को करीब 20 से 30 फीट गड्ढे में तब्दील कर दिया जाता है. जब इसकी शिकायत बछवाड़ा थानाध्यक्ष को करने जाते हैं तो उनके द्वारा कोई करवाई नहीं की जाती है. उलटे थाना पर से भगा दिया जाता है. वहीं इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है पूरे मामला मिलीभगत से निपटाया जा रहा है. दियारे इलाके में अवैध मिट्टी खनन काफी मात्रा में किया जा रहा है. यदि शीघ्र ही अवैध मिट्टी खनन के खेल को नहीं रोका जाता है तो किसानो की उपजाऊ जमीन के बदले गड्ढे ही गड्ढे बच जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें